नई दिल्ली : मिडिया की खबर के अनुसार मुंबई हमलों के साजिशकर्ता आतंकी हाफिज सईद की रैली में फिलिस्तीन के राजदूत के शामिल होने पर भारत ने फिलिस्तीन सरकार से कड़ी आपत्ति जताई थी . विदेश विभाग की ओर से उक्त राजदूत के इस कदम कि सख्त लहजे में आलोचना की गयी थी। खबर है कि इस मामले में भारत की कड़ी आपत्ति के बाद फिलिस्तीन ने अपने राजदूत वलीद अबु अली को पाकिस्तान से वापस बुला लिया है।
बताया जाता है कि फिलिस्तीन ने अपने पाकिस्तानी राजदूत के कृत्य को लेकर खेद भी प्रकट किया है। फिलिस्तीन ने अपने बयान में कहा है कि वह भारत के साथ अपने रिश्तों को लेकर काफी गंभीर है. आतंक के खिलाफ हमेशा साथ खड़ा रहने का वायदा दोहराया है .
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद ने पाकिस्तान में एक रैली का आयोजन किया था जिसमें पाकिस्तान में फिलिस्तीन के राजदूत वलीद अबु अली भी शामिल हो गया था। रैली की तस्वीरें वायरल हुई और भारत के विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ी आपत्ति जतायी थी.