Font Size
हथीन रजवाहे पर मानपुर गाँव के पास गोंछी ड्रेन पर पानी लिफ्टिंग स्कीम तथा
मिंडकोला एवं आसपास के गाॅवों में सेम की समस्या का होगा निवारण
यूनुस अलवी
मेवात : दोनों कार्यों को कराने में एसई शिवसिंह रावत (बहीन) गुरूग्राम का विशेष योगदान रहा है। हथीन रजवाहे के टेल के करीब २० गाँव कई सालों से नहरी पानी से वंचित हैं। बिना नहरी पानी के क्षेत्र में खेती करना बड़ा कठिन हो गया है। अब इस लिफ्ट स्कीम की मंजूरी से क्षेत्र के किसानों के चहरे पर खुशी की लहर दौड गई है। इस स्कीम से मानपुर,मोहदमका, खिल्लुका, कोट, पहाडी, बहीन, नागल जाट, सेवली, सौंध, नगला अहसानपुर, पावसर, आलीमेव,आली ब्रह्मान, अंधोप आदि गाँवों को फायदा होगा।
एसई शिवसिंह रावत ने एसई फरीदाबाद, कार्यकारी अभियंता पलवल,एसडीओ तथा जेई के साथ बारिश के महीनों में हथीन क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया था। किसानों से नहरी पानी की समस्याओं के बारे में विस्तृत विचार विमर्श किया था।किस तरह की स्कीम बनाई जाएं कि ज्यादा से ज्यादा नहरी पानी का प्रयोग सिंचाई के लिए किया जा सके इस पर भी गहन चिंतन किया। इन दोरौं के बाद तीन स्कीमों से सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया था।
पहली स्कीम हथीन रजवाहे पर मानपुर गाँव के पास नहर के ऊपर गोंछी ड्रेन पर पानी लिफ्टिंग स्कीम जिससे लगभग 20 गांवों को फायदा होगा ।
दूसरी स्कीम मिंडकोला एवं आसपास के 10-12 गाॅवों में सेम की समस्या के निवारण के लिए गुडगाँव नहर के साथ बोरवेल लगवाने के बारे। तथा
तीसरी स्कीम लडमाकी माईनर के विस्तार बारे जिससे लडमाकी, लखनाका, धींरकी, पचानका, ऊटावड, गुराकसर, जरारी, गोहपुर, भूडपुर, मालपूरी, चिल्ली एवं रुपडाका आदि 15-16 गाॅवों को फायदा होगा।
एसई रावत व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के प्रयासों से उपरोक्त स्कीमों में से दो स्कीमों की सिंचाई विभाग ने
मंजूरी दे दी है। लडमाकी माईनर की स्कीम पर भी विचार किया जा रहा है। इन कार्यों को कराने पर क्षेत्र के मौजिज लोगों ने सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों ईआसी बीरेन्द्र साहरण , चीफ संदीप तनेजा एवं विशेषकर एसई शिवसिंह रावत का धन्यवाद किया है।