कैप्टन अभिमन्यु ने की मेगा मॉक एक्सरसाईज की तैयारियों की समीक्षा

Font Size

गुरुग्राम,19 दिसंबर। हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु तथा राजस्व विभाग हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव  केशनी आनंद अरोड़ा ने आज मेगा मॉक एक्सरसाईज के आयोजन को लेकर चल रही तैयारियों की वीडियो कान्फे्रंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कैप्टन अभिमन्यु को बताया कि जिला में मेगा मॉक एक्सरसाईज को लेकर इन्वेंटरी की सूची तैयार कर ली गई हैं। मॉक एक्सरसाईज के समय उपलब्ध संसाधनों का किस प्रकार से इस्तेमाल किया जा सकता है, इसकी योजना को भी तैयार कर संबंधित अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवा दिया गया है।

 

मेगा मॉक एक्सरसाईज को लेकर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बता दिया गया है कि इस दौरान उनके क्या उत्तरदायित्व होंगे। इसके साथ ही क्विक रिस्पांस टीम, टास्क फोर्स कमांडर , स्टेजिंग एरिया कमांडर , एमरजेंसी आप्रेशन सैंटर सहित विभिन्न पहलुओं पर बारिकी से चर्चा की जा चुकी है। इसके साथ ही रिर्सोसिज को किस प्रकार से मोबलाइज करना है इसके बारे में योजना तैयार कर ली गई है। मेगा मॉक एक्सरसाइज से जुड़े सभी अधिकारियों का व्हाट्स एप पर ग्रुप भी बना लिया गया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिला प्रशासन की टीम मेगा मॉक एक्सरसाइज के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा प्रदेश में पहली बार सभी जिलों मे एक साथ इतनी बड़ी मेगा मॉक एक्सरसाईज की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर का क्षेत्र आपदा भूकंप संभावित क्षेत्र मापने वाले आंकड़ों के आधार पर अत्यंत संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा के लिए तैयार रहना चाहिए ताकि भविष्य में आपदा की स्थिति में बेहतर इंतजाम कर सकें। उन्होंने कहा कि इस मेगा एक्सरसाइज मे आम जनता भी भाग लें ताकि उन्हें पता चल सके कि जब वास्तविक भूकंप आए तो उनकी क्या भूमिका होगी। इस मॉक एक्सरसाइज में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लें। 
 
राजस्व मंत्री से पूर्व राजस्व विभाग हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने भी मेगा मॉक  एक्सरसाईज को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में बेहतर तालमेल के साथ काम करें ताकि  इस मॉक एक्सरसाईज के उद्द्ेश्य को सफल बनाया जा सकता है।
 
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में गुरुग्राम के मंडलायुक्त डा. डी सुरेश व पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। 
 
 
 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page