गुरुग्राम,19 दिसंबर। हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु तथा राजस्व विभाग हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने आज मेगा मॉक एक्सरसाईज के आयोजन को लेकर चल रही तैयारियों की वीडियो कान्फे्रंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कैप्टन अभिमन्यु को बताया कि जिला में मेगा मॉक एक्सरसाईज को लेकर इन्वेंटरी की सूची तैयार कर ली गई हैं। मॉक एक्सरसाईज के समय उपलब्ध संसाधनों का किस प्रकार से इस्तेमाल किया जा सकता है, इसकी योजना को भी तैयार कर संबंधित अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवा दिया गया है।
मेगा मॉक एक्सरसाईज को लेकर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बता दिया गया है कि इस दौरान उनके क्या उत्तरदायित्व होंगे। इसके साथ ही क्विक रिस्पांस टीम, टास्क फोर्स कमांडर , स्टेजिंग एरिया कमांडर , एमरजेंसी आप्रेशन सैंटर सहित विभिन्न पहलुओं पर बारिकी से चर्चा की जा चुकी है। इसके साथ ही रिर्सोसिज को किस प्रकार से मोबलाइज करना है इसके बारे में योजना तैयार कर ली गई है। मेगा मॉक एक्सरसाइज से जुड़े सभी अधिकारियों का व्हाट्स एप पर ग्रुप भी बना लिया गया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिला प्रशासन की टीम मेगा मॉक एक्सरसाइज के लिए पूरी तरह से तैयार है।