350वें प्रकाशोत्सव के समापन पर पटना के लिए दो विशेष रेलगाड़ियां : सरदार गुरविंदर

Font Size

यात्रियों के आने-जाने का सारा खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी

गुरुग्राम,15 दिसंबर।  श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव के समापन पर पटना साहिब, (बिहार) में 23 से 25 दिसम्बर 2017 तक आयोजित किए  जा रहे समारोह में श्रद्धालुओं को पटना साहिब ले जाने के लिए हरियाणा सरकार ने दो विशेष रेलगाड़ियों का प्रबंध किया है l
इस बारे में जानकारी देते हुए यात्रा के समन्वयक सरदार गुरविंदर सिंह ने आज यहां बताया कि  श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पटना साहिब के लिए 22 दिसम्बर 2017 को अम्बाला तथा सिरसा से दो विशेष रेलगाडिय़ां चलाने की व्यवस्था की गई है। यात्रियों के आने-जाने का सारा खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी और श्रद्धालुओं के लिए यात्रा  बिलकुल निशुलक रहेगी । सरदार गुरविंदर सिंह ने कहा की यात्रा के दौरान 4 समय के भोजन की व्यवस्था करने को भी  हरियाणा सरकार ने  स्वीकृति प्रदान कर दी है l उन्होंने कहा कि पटना साहिब में हरियाणा से जाने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था भी की जा रही है l

उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक बोगी में 2 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे जिनमे एक महिला तथा एक पुरुष होगाl उन्होंने गुरुग्राम जिला से पटना साहिब जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस बारे में अपना फार्म भरकर नोडल अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट मनीषा शर्मा के कार्यालय में जमा करवाएंl साथ ही उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि इस यात्रा में कोई ज्यादा बुजुर्ग या बीमार या छोटे बच्चों की माताएं या ऐसा कोई व्यक्ति जिसे सहारे की जरूरत हो , ऐसे व्यक्ति वहां जाने से परहेज करें क्योंकि उन्हें सफर में तथा वहां पटना में भीड़ में दिक्कतें हो सकती है l

उन्होंने बताया कि  दो रेल गाड़ियों में से एक रेलगाड़ी 22 दिसंबर को अंबाला से तथा दूसरी रेलगाड़ी सिरसा से  पटना के लिए रवाना होगी l इन रेलगाड़ियों के  वहां से निकलने का समय प्रातः 10:00 बजे रखा गया है l अंबाला से चलने वाली रेल गाड़ी वाया कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत और दिल्ली होते हुए  23 दिसंबर को दोपहर 3 बजे पटना पहुँचेगी । दूसरी, सिरसा से चलने वाली रेलगाड़ी वाया हिसार, भिवानी, रोहतक और दिल्ली होते हुए 23 दिसंबर को सांय 5 बजे पटना पहुंचेगी। प्रत्येक बोगी के बाहर जिला के नाम का बैनर लगा होगा ताकि श्रद्धालुओं को अपने जिले की बोगी ढूंढने में कठिनाई ना होl प्रत्येक जिला से 140 श्रद्धालुओं का चयन इस यात्रा में जाने के लिए किया जाएगा और जिस जिला से श्रद्धालुओं के आवेदन कम आएंगे उसमें अन्य जिलों के श्रद्धालुओं को एडजस्ट किया जाएगाl इसलिए श्रद्धालुओं से उन्होंने अनुरोध किया कि वे अपने आवेदन जल्द से जल्द भर कर दें ताकि यह पता चल सके कि किस जिला से कितने श्रद्धालु पटना जाने के इच्छुक है और उसी अनुरूप बोगियों में उनके बैठने की व्यवस्था की जा सकेl सरदार गुरविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें अंबाला ट्रेन के लिए कोऑर्डिनेटर बनाया गया है जबकि हरियाणा टूरिज्म कारपोरेशन के चेयरमैन श्री जगदीश चोपड़ा जी को सिरसा से चलने वाली ट्रेन के लिए कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया हैl इस यात्रा में जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं का चयन जिला में गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा। कमेटी सीटीएम मनीषा शर्मा के अध्यक्षता में बनाई गयी हे । श्रद्धालुओं के चयन के सम्बन्ध में सरकार का निर्णय अंतिम होगा। इस कमेटी में श्रद्धालुओं में से दो व्यक्तियों को भी रखा गया हैl

उन्होंने कहा कि इन विशेष रेल गाड़ियों में एक डाक्टरों की टीम भी होगी । रेलवे पुलिस के कर्मचारी भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे । सरदार गुरविंदर सिंह ने  गुरद्वारा प्रबन्धक कमेटियों से आग्रह किया कि वे इस यात्रा के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा प्रचार करवायें।
उन्होंने कहा कि श्रध्दालुओं के पटना साहिब में ठहरने तथा वापिस लाने के प्रबंध राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे हे । पटना साहिब से 26 दिसम्बर को दोनों विशेष ट्रेन प्रातः 10.30 बजे वापसी के लिए रवाना होंगी ।

You cannot copy content of this page