65 हजार करोड़ की अवैध संपत्ति की घोषणा : जेटली

Font Size

आईडीएस योजना की मियाद समाप्त

नई दिल्ली : देश में कालेधन का खुलासा करने के लांच की गई आईडीएस योजना  के तहत 65,250 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की गई। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को यह जानकारी इस योजना कि समाप्ति पर दी। उल्लेखनीय है कि यह योजना चार माह के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाई गयी थी जो कि 30 सितंबर शनिवार को समाप्त हो गई।

 

जेटली के अनुसार इस योजना के तहत कुल 64,275 घोषणायें की गई हैं. हालाँकि उन्होंने दावा किया कि  ऑनलाइन व ऑफलाइन जमा की गई जानकारी को संकलित करने पर यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। गौरतलब है कि इसमें कर और जुर्माने के तौर पर सरकार को 45 प्रतिशत राशि मिलेगी।

 

केंद्र सरकार ने इस योजना के माध्यम से ब्लैक मनी और अघोषित संपत्ति रखने वालों को घोषणा कर जुर्माना व कर चुकता कर पाक साफ होने का मौका दिया था.  जेटली ने इस बात को दोहराया कि यह एकबारगी घोषणा योजना 1997 की योजना की तरह आम माफी योजना नहीं है। वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया है कि  आईडीएस 2016 के तहत सरकार को होने वाली आय को भारत की संचित निधि में रखा जायेगा. इसका उपयोग जन कल्याण की योजनाओं में किया जायेगा।

Table of Contents

You cannot copy content of this page