नई दिल्ली : देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को नष्ट करने वाले सर्जिकल ऑपरेशन में शामिल सैनिकों एवं अधिकारियों की जमकर तारीफ की है. सर्जिकल ऑपरेशन के बाद पहली बार सार्वजानिक रूप से बोलते हुए श्री पर्रीकर ने कहा कि उन सभी सैनिकों का हम अभिनन्दन करते हैं जिन्होंने पाकिस्तान के गाल पर पांच तमाचा मारा है.
उन्होंने कहा कि हम दूसरों पर राज नहीं करते हैं लेकिन भारत किसी भी सूरत में अपमान बर्दाश्ता नहीं करेगा. बर्दाश्त करने की सीमा समाप्त हो चुकीहै. उन्होंने इस बात को दोहराया कि हमारे देश को पीड़ा देने वाले को यह समझ लेना चाहिए हम उसे भी पीड़ा देने में पूरी तरह समर्थ हैं. उन्होंने यह कहते हुए पाकिस्तान का कटाक्ष किया कि हमने सर्जिकल ऑपरेशन किया और पाकिस्तान ऐसा देश जो भ्रमित है.
उसे पता ही कि अब दुनिया में वह अकेला है और आतंकवाद को बढ़ावा देने का उसे दंड मिलेगा.