Font Size
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस सचिव ने कहा, नोट्बंदी से बेरोजगारी बढ़ी
भाजपा सरकार पर अच्छे दिनों का सपना दिखाकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया
गुडग़ांव, 7 नवम्बर: नोटबंदी को देश की जनता के साथ धोखा करार देते हुए कांग्रेस द्वारा इसे काले दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। नोटबंदी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डा. मुकेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार देश को लगातार बर्बादी की तरफ ले जा रही है। अच्छे दिनों का सपना दिखाकर जनता को गुमराह करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सर्विस एंड गुड्स टैक्स (जीएसटी) लागू करने में जो खामियां बरती गई हैं उनके कारण रोजगार और व्यवसाय समाप्त हो रहे हैं। भाजपा सरकार द्वारा जीएसटी को गलत ढंग से लागू करने का प्रतिफल है कि अर्थ व्यवस्था चरमराती जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे विशेषकर लघु उद्योगों में तालाबंदी होती जा रही है और इसके कारण देश में आज इस कदर बेरोजगारी फैली है कि युवा और बेरोजगार मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश में हैं।
डा.मुकेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी के कारण भी बेरोजगारी बढ़ी हैं। नोटबंदी के दौरान हजारों कंपनियों ने अपना रोजगार बंद कर युवाओं को बेरोजगार कर दिया। जबकि इसके कारण भ्रष्टाचार बंद होने का जो दावा किया जा रहा था वह सब तार-तार हो चुका है। प्रधानमंत्री ने हजारों करोड़ों रुपए काले धन को वापस लेने का वायदा देश की जनता से किया था जबकि कुछ भी नहीं ला सके। पैराडाइज पेपर लीक में जो नाम आए हैं उनमें भाजपा के केन्द्रीय मंत्री सहित कई बड़े नेताओं का नाम है।
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि नोटबंदी को एक साल पूरा होने के बाद आज देश की स्थिति ऐसी है कि छोटे कारोबारियों, युवाओं, महिलाओं और किसानों की दुर्दशा हो रही है। भाजपा की केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकारों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के नाम सैकड़ों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा दिए गए जबकि देश में तनिक भी सफाई नहीं आ सकी है। इसका प्रमाण बड़े शहरों में देखा जा सकता है जहां जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हैं।
डा. शर्मा ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार बनी है तबसे विकास के नाम पर मात्र दिखावा किया जा रहा है। गुरुग्राम की कालोनियों और सेक्टरों में रहने वाले लोग विभिन्न प्रकार की दुव्र्यवस्थाओं से जूझ रहे हैं। सड़कें इस कदर गढ्ढे में तब्दील हैं कि लोगों का चलना मुश्किल है। सीवरेज का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर भर रहा है। पेयजल की अनियमित सप्लाई की जा रही है। बिजली सप्लाई व्यवस्था काफी खराब हो चुकी है। लोगों को एक-एक पखवाड़े तक पानी नहीं नसीब हो पा रहा है।
इन जनविरोधी नीतियों के कारण देश की जनता का भाजपा से मोह भंग होता जा रहा है और आगामी चुनावों में जनता क्रांतिकारी परिवर्तन लाने जा रही है। लोगों को विश्वास हो चुका है कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो समाज के हर वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर देश और समाज का विकास कर सकती है। भाजपा जातिवाद और सम्प्रायवाद के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है। भाजपा ने देश की जनता के साथ जो विश्वासघात किया है उसका करारा जवाब जनता आगामी हिमांचल और गुजरात विधान सभा चुनावों में भाजपा को देगी। दोनों की राज्यों में कांग्रेस का ग्राफ तेजी के साथ आगे बढ़ा है।