लघु सचिवालय में विकलांग व्यक्तियों की सुविधाओं के लिए व्हील चैयर की सुविधा प्रदान की

Font Size

डीसी और रेड क्रॉस के सचिव ने किया उद्घाटन 

यूनुस अलवी

मेवात- उपायुक्त अशोक शर्मा ने आज लघु सचिवालय में विकलांग व्यक्तियों की सुविधाओं के लिए व्हील चैयर की सुविधा प्रदान की। उन्होंने बताया कि अब जो कोई भी विकलांग व्यक्ति सचिवालय में आता है और किसी कार्यालय में जाता है तो वह अब व्हील चैयर के माध्यम से किसी भी कार्यालय में आसानी से जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि विकलांग व्यक्तियों की मांग थी की उन्हें सचिवालय आने पर कार्यालयों में जाने में असुविधा होती है,इसी कारण उपायुक्त ने तुरंत ही उनकी समस्या के समाधान के लिये व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध कराई।

        रैडक्रस सचिव श्याम सुदंर ने बताया कि जल्द ही कोर्ट परिसर में भी एक व्हील चैयर का समाधान जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले विकलांग व्यक्ति को उपर आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पडता था इस पेरशनी को मध्य नजर रखते हुए उपायुक्त अशोक शर्मा द्वारा व्हील चैयर की सुविधा प्रदान की है। 

    इस मौके पर एमडीएम नूंह डा. मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित अधिकरी मौजूद थे। 

You cannot copy content of this page