Font Size
सिविल सर्जन डॉक्टर राजोरा ने किया उद्घाटन
गुरुग्राम, 17 अक्टूबर। गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में आज आयुष विभाग गुरुग्राम द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया जिसका शुभारंभ गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ बी.के. राजोरा ने किया। इस अवसर पर मंदिर के प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर के शुभारंभ अवसर पर श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वत्सल वशिष्ठ भी उपस्थित थे। शिविर में 367 आयुर्वेदिक, 296 होम्योपैथिक तथा 44 अन्य योग क्रियाओं सहित 707 मरीजो के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई व उन्हें दवा वितरित की गई।
डा. राजौरा ने शिविर के शुभारंभ अवसर पर भगवान धन्वंतरि की तस्वीर पर माल्यार्पण किया व दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की। शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथिक योग व पंचकर्म के विशेषज्ञों द्वारा मरीजों को निशुल्क दवा वितरित की गई। विशेषज्ञों की टीम ने लोगों को निरोग रहने के बारे में भी आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर बीके राजोरा ने कहा कि आयुष विभाग हरियाणा द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस पावन पर्व को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रुप में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि धनतेरस के पावन अवसर पर आज राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस भी मनाया जा रहा है । डॉ राजोरा ने कहा कि पिछले कुछ समय में लोगों का रुझान आयुर्वेद व होम्योपैथिक की तरफ काफी बड़ा है। आयुर्वेद व होम्योपैथिक रोगों का जड़ से इलाज करने में काफी कारगर सिद्ध हो रहा है।
शिविर में आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ परमेश्वर अरोड़ा, नागरिक अस्पताल से डॉ गरिमा गुप्ता , योग एक्सपर्ट श्री गुरुदेव ने भी शरीर को निरोग बनाए रखने संबंधी विचार लोगों से सांझा किए। इस अवसर पर गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉक्टर बी के राजोरा ने आयुष विभाग के वर्ष 2018 के कैलेंडर का भी विमोचन किया। इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ मंजू कुमारी, पूर्व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर सुशीला दहिया व डॉक्टर अजीत सुहाग भी उपस्थित थे।