“पाटलिपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति” की बैठक में तैयारी पर चर्चा
27,28 एवं 29 अक्तूबर को होगा “सांस्कृतिक संध्या” का आयोजन
गुरुग्राम : शीतला माता मंदिर में छठ पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। प्रशासन ने इस बार छठ पूजा आयोजन करने की अनुमति “पाटलिपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति” को प्रदान की है । छठ पूजा का आयोजन 26-27 अक्तूबर 2017 को शीतला माता मंदिर स्थित ब्रह्म सरोवर में किया जाएगा। इस अवसर पर 27,28 एवं 29 अक्तूबर को “सांस्कृतिक संध्या” का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी संत कुमार,मंत्री, पाटलिपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति, गुरुग्राम ने दी. उनके अनुसार यह आयोजन शीतला माता मंदिर के पार्किंग पार्क में किया जाएगा जो 6 बजे सायं से आरम्भ होगा. इसमें बिहार एवं उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भोजपुरी, मैथली एवं मगही भाषा के कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी आमंत्रित किया गया है.
आज इस महतवपूर्ण आयोजन के प्रारूप एवं कार्यक्रम की जिम्मेदारियों के आवंटन को लेकर समीक्षा बैठक हुई . इस बैठक में हरियाणा कला परिषद के निदेशक अजय सिंघल , संस्कार भारती के जिला संयोजक यशवंत शेखावत, पाटलिपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मंत्री संत कुमार, राजेश मंडल, बी एन लाल, वी के मिश्रा, संजय उपाध्याय, आशुतोष राय, सत्य नारायण गुप्ता, विधा सागर मित्रा, उदय झा, राम बहादुर सिंह, इत्यादि उपस्थित थे।