गुडगाँव : हाथों में मोमबत्तियां, चेहरे पर गम और गुस्सा से भरे हुए अशोक विहार फेस 3 के लोगों, बच्चों ने उरी में हुए शहीदों को पालम विहार में रेंजागला चौक पर बने स्मारक पर श्रदांजलि दी। अशोक विहार फेस 3 के आरडब्लूए के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा की अगुवाई में अशोक विहार फेस 3 से पालम विहार रोड होते हुए कृष्णा चौक, कार्टरपुरी से गुजरते हुए रेंजागला चौक तक 2 किलोमीटर तक कैंडल मार्चनिकाला, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आंतकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाये।
शर्मा ने कहा कि कायराना हमले में शामिल पाकिस्तान को सरकार नेकरारा जवाब देना चाहिए। कैप्टन रघुवीर, हरिओम ने कहा कि हमारी सेना ऐसे हमलों का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है, पाकिस्तान को
इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, सरकार को पाकिस्तान से हमारे एक-एक शहीदों की की कुर्बानियों हिसाब लेना चाहिए। कैंडल मार्च मेंसतपाल कासवान, वरुण कौशिक, एल एन यादव, मुकेश शर्मा, मुकेश कौशिक, दिलबाग, सुरेंद्र, अमित, मनोज, विनोद, कुलदीप जांघू,बच्चों में अमिशि, अविशि कासवान, योगिता शर्मा, बिट्टू शर्मा, अनीशा जांघू आदि सहित जी, एच, जे सहित समस्त कॉलोनी वाशियों ने भाग लिया।