Font Size
: पुलिस की गाडी के शीसे तोड़े
: पुलिस ने आठ नामजद और 10-12 अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज
यूनुस अलवी
मेवात : मेवात जिला के रोजका मेव थाने के अर्तगत आने वाले गांव कवंरसीका में पुलिस का गुप्त सूचना मिली की गांव में अवैध रूप से शराब, गांझा आदि बैचा जा रहा है। एएसआई नरेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम गांव कवंरसीका में रोड पर बनी दुकानों पर पहुंची थी और वह मामले की छानबीन कर ही रही थी। इसी दौरान दो बाईक सवार गांव के अंदर गऐ और दो वाहनों में डेढ दर्जन लोग हाथों में लाठी डंडे आदि से लैस होकर पुलिस टीम के पास पहुंचे। जब तक पुलिस कर्मी कुछ समझपाते तक तक तो आरोपियों ने पुलिस पर डंडे बरसाने शुरू कर दिऐ। इतना ही नहीं पुलिस ने सरकारी जिप्सी के शीशी आदि तोड कर बुरी तरह छतिग्रस्त कर दिया। आरोपियों द्वारा किऐ गऐ अचानक हमले में मनीष, गजराज, जावेद, अलीमुद्दीन सहित आठ पुलिस कर्मी घायल हो गऐ।
फिलहाल पुलिस ने एएसआई नरेंद्र सिंह के ब्यान पर अलताफ, जान मोहम्मद, अमजद, आमिर, आजम, तौफीक, शेरू और तौफीक सहित 10-12 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस कर्मियों के साथ मारपिटाई करने, जान से मारने की धमकी देने, सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी कार्य में बांधा डालने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने ही वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गऐ थे वह एक दुकान पर खडा होकर आरोपियों के ठिकाने की जानकारी जुटा ही रहे थे की दो वाहनो में करीब 18-20 आदमी लाठी डंडो से लैस होकर आ गऐ जब तक वे कुछ समझ पाते आरोपियों ने ताबडतौड लाठी डंडो से हमला बोल दिया। जिसमें करीब आठ पुलिस कर्मी घायल हो गऐ जिनमें पांच को गंभीर चोटे आई हैं।