सेना के तीनों अंगों ने की देश की सुरक्षा की समीक्षा

Font Size

नई दिल्ली : मिडिया की खबरों के अनुसार देश के थल सेना, नौसेना और वायुसेना की चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी ने गुरुवार को चीन-भारत सीमा समेत देश में तीनों सेनाओं की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की. खबर में यह बताया गया है कि बैठक में डोकलाम में भारत और चीन की सेनाओं के बीच जारी गतिरोध पर चर्चा हुई . साथ ही मंगलवार को चीन के सैनिकों द्वारा लद्दाख की पैंगांग झील के किनारे भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के दुस्साहसों से उत्पन्न स्थिति की भी समीक्षा की गयी.

 

खबर में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि बाहरी सुरक्षा और सीमा पर उत्पन्न हालात का गहन विश्लेषण किया गया . उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही भारतीय सीमा पर तैनात जवानों ने पैंगांग झील के किनारों से भारतीय क्षेत्र में घुसने की चीन के सैनिकों की कोशिश को नाकाम कर दिया था.

 

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों ने बीच में दो बार दो इलाकों-फिंगर फोर और फिंगर फाइव में भारत की तरफ घुसने का प्रयास किया. बताया जाता है कि वहां मुस्तैद भारतीय सैनिकों ने चीन की कोशिशों को विफल कर दिया.

 

दोनों पक्षों के जवानों को मामूली चोट आईं और परंपरागत बैनर अभ्यास के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया. इस घटना पर बुधवार को लेह के चूसूल सेक्टर में दोनों पक्षों की फ्लैग वार्ता में चर्चा हुई.

You cannot copy content of this page