राव इन्द्रजीत ने दिल्ली-रेवाड़ी रेल सैक्शन के इलैक्ट्रीफिकेशन की आधारशिला रखी

Font Size

फोटो : राजु गुप्ता 

गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर बनने वाले फुटओवर ब्रिज का भी शिलान्यास किया

राव इन्द्रजीत ने दिल्ली-रेवाड़ी रेल सैक्शन के इलैक्ट्रीफिकेशन की आधारशिला रखी 2गुरुग्राम, 12 अगस्त। केन्द्रीय योजना, शहरी आवास, शहरी कार्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने आज दिल्ली-रेवाड़ी रेल सैक्शन के इलैक्ट्रीफिकेशन कार्य की आधारशिला आज गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन से रखी। इसके साथ ही उन्होंने गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर बनने वाले फुटओवर ब्रिज का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु वीडियों कान्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुग्रामवासियों से जुड़े हुए थे। 

 

केन्द्रीय मंत्री ने गढ़ी हरसरू व फरूखनगर रेल सैक्शन के विद्युतीकरण की उठाई मांग

राव इन्द्रजीत सिंह ने आज गुरुग्राम के गढ़ी हरसरू व फरूखनगर रेलवे लाइन के इलैक्ट्रीफिकेशन की मांग को उठाया और कहा कि पिछले साल गढ़ी हरसरू व फरूखनगर रेलवे लाइन के इलैक्ट्रीफि केशन की योजना का बजट में प्रावधान किया गया था लेकिन इस पर अभी तक काम शुरू नही किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु का 20 फरवरी 2016 का पत्र भी उनके पास है जिसमें आश्वस्त किया गया था कि गढ़ी-हरसरू व फरूखनगर के इलैक्ट्रीफिकेशन का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।

गुरुग्राम में वर्ष 2019 से पहले बनेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन : राव इन्द्रजीत 

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम एनसीआर क्षेत्र में सरकार को सबसे ज्यादा रेवेन्यू देता है और यहां के रेलवे स्टेशन को स्मार्ट सिटी के अनुरूप ही होना चाहिए। गुरुग्राम का रेलवे स्टेशन वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा जहां यात्रियों को बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ ही अच्छी सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का रेलवे स्टेशन वर्ष 2019 तक वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाकर आम जनता को समर्पित किया जाएगा। 

केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आई है, इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काफी बल दिया गया है खासतौर पर गुरुग्राम में। उन्होंने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार लाने के लिए दो महत्वपूर्ण विभागों राष्ट्रीय राजमार्ग तथा रेलवे विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। भारत सरकार के इन मंत्रालयो ने दक्षिण हरियाणा में सराहनीय कार्य किए है। उन्होंने कहा कि कई बार जब बजट पेश किया जाता था तो ये ही चर्चा रहती थी हमे क्या मिलेगा , क्या हमने पाया है और क्या नही मिल पाया है। लेकिन ऐसा पहली बार है कि किसी ने मुझसे नही पूछा कि रेल विभाग क्या कर रहा है, क्या करने जा रहा है और रेल विभाग ने अभी तक क्या कर दिया है। क्योंकि ये सभी को पता है कि विकास कार्य पारदर्शिता से हो रहे हैं, इसलिए किसी को पूछने की आवश्यकता ही नही पड़ी। 

पटौदी व फरूखनगर की लंबे समय की मांग हुई पूरी

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल से ही पटौदी व फरूखनगर की तरफ से लंबे समय से मांग उठाई जा रही थी कि सुपरफास्ट ट्रेन को यहां रोका जाए और क्योंकि देश में नरेन्द्र भाई मोदी की सरकार है और सुरेश प्रभु जी का महकमा है इसलिए 1 जुलाई से सुपरफास्ट ट्रेन चेतक का ठहराव फरूखनगर में कर दिया गया। आज हम गुरुग्राम से सराय रोहिल्ला से रेवाड़ी तक विद्युतीकरण की नींव रखने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सराय रोहिल्ला से रेवाड़ी की दूरी 78 के कार्य को इस वर्ष 9 जून को एलएनटी कंपनी को जारी कर दिया गया है। इस कार्य को वर्ष 2018 तक पूरा किए जाने की योजना है।

राव इन्द्रजीत ने जिस काम का बीड़ा उठाया उसे पूरा किया : विधायक उमेश अग्रवाल

इस अवसर पर गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि राव इन्द्रजीत सिंह पिछले 25 वर्षो से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है। पिछले तीन सालों में गुरुग्राम के आवागमन को सुगम बनाने के लिए चाहे नेशनल हाईवे या अंडरपास की परियोजनाएं हो या कोई अन्य विकास के काम हो ,वे सारी परियोजनाएं उन्होंने केन्द्र सरकार के सहयोग से मंजूर करवाई हैं। अंडरपास का काम लगभग पूरा हो गया है। इसके अलावा, केएमपी व द्वारका एक्सप्रैस-वे के एनपीआर व एसपीआर को राव इन्द्रजीत सिंह ने अपने प्रयासों से नेशनल हाईवे घोषित करवा दिया। अब इन्होंने रेलवे के माध्यम से गुरुग्राम की व्यवस्था को सुधारने का बीड़ा उठाया है जो निश्चित तौर पूरा होगा। इस अवसर पर उन्होंने गुरुग्राम के चहुंमुखी विकास के लिए राव इन्द्रजीत सिंह का आभार व्यक्त किया।  

गुरुग्राम के पूर्व मेयर बिमल यादव ने कहा कि गुरुग्राम की विकास की सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा करवाने में राव इन्द्रजीत सिंह का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए भी वे कोशिश कर रहे है। 

इस अवसर पर उनके साथ जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी राज्यमंत्री डा. बनवारी लाल, विधायक उमेश अग्रवाल, विधायक बिमला चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान, निगम पार्षद योगेद्र सारवान, रविन्द्र यादव, सतीश यादव,लखपत कटारिया, जिला पार्षद वीरेन्द्र सिंह, पूर्व मेयर गुरुग्राम बिमल यादव, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आर के कुलश्रेष्ठ, आर एम सिंह , आर सी गुप्ता रेलवे सलाहकार सदस्य एसएस थिरियान, संजय त्यागी, परविन त्यागी, सहित कई अधिकारीगण उपस्थित थे।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page