ठगी का नया गोरख धंधा : ओएलएक्स पर सस्ती गाड़ी बेचने के नाम पर 3 लाख की लूट

Font Size
 

: बिछौर पुलिस ने पीडित के बयान पर डेनी सहित एक दर्जन के खिलाफ किया मामला दर्ज

यूनुस अलवी

 
मेवात : ओएलएक्स  पर सस्ती  गाडी बेचने के बहाने बुलाकर लूटपाट करने वाले गिरोह पर लगाम नहीं लग पा रही है। पिछले दिनों जिले में ऐसे कई मामले उजागर हो चुके हैं, यहां तक की पंजाब के एक सेना के जवान को नूंह बुलाकर उससे लूटपाट व मारपीट की। इसके बाद भी पुलिस की ओर से इस गिरोह पर काबू पाना नामुमकिन हो रहा है। हाल ही में ताजा मामला पुन्हाना के बिछौर थाने का है , जहां जोधपुर राजस्थान के पत्रकार को पहले तो ओएलएक्स  पर गाडी को  बेचने के बहाने उसे जिले में बुलाया गया तथा बाद में उससे  2 लाख  70 हजार के अलावा चार मोबाईल व अन्य सामान हथियारों के बल पर लूट लिए । बिछौर थाना अंतर्गत  यह छठी घटना है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मुआयना किया। मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
   जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जोधपुर निवासी कर्ण सिंह ने कुछ दिनों पहले ओएलएक्स पर एक स्विफट गाडी का विज्ञापन देखा। गाडी खरीदने की इच्छा हुई तो उसने गाडी मालिक से बात की। करीब दस दिनों तक बात चलती रही इस दौरान गाडी का सौदा करीब तीन लाख में तय हो गया। गाडी के कागजात राजस्थान के लक्ष्मणगढ के एक व्यक्ति के नाम थे। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन को देने के लिए गाडी खरीदने का मन बनाया , तो वो पैसे लेकर नूंह जिले में बताए हुए पते पर अपने भाई के साथ आ गए। उन्हें पहले तो होडल हाईवे के एक ढाबे पर बुलाया जहां उन्हें एक व्यक्ति मिला। उसने बताया कि गाडी गांव मे उसके भाई के पास है जो गांव में ही खडी है। गांव ले जाने के लिए उन्होंने आटो लिया। इसके बाद जब वो सिंगार गांव में पंहुचे तो आटो नई गांव की ओर ले जाने लगे। इसके बाद आटो को नई गांव के जगंलों में ले गए। जहां पर दो मोटरसाईकिल पर पहले से की करीब आधा दर्जन लोग खडे थे। उक्त लोगों ने हथियार के बल पर उनसे चार मोबाईल व  2 लाख 70 हजार रूपये लूट लिए। पीड़ित ने बताया कि उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की।  जिसकी शिकायत बिछौर थाना पुलिस को दी गई।
———————
पीड़ित की शिकायत पर डैनी उर्फ साकिर, मुस्ताक गोधोला निवासी व सिंगार निवासी नंगा पुत्र अली, शैरून पुत्र इसराईल सहित 7-8 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जयराम, बिछौर थाना प्रभारी।

 

 

 

 

 

 

 

: ओएलएक्स पर सस्ती गाडी बेचने के नाम पर 3 लाख की लूट

: बिछौर पुलिस ने पीडित के ब्यान पर डेनी सहित एक दर्जन के खिलाफ किया मामला दर्ज

मेवात

ओएलएक्स  पर सस्ती  गाडी बेचने के बहाने बुलाकर लूटपाट करने वाले गिरोह पर लगाम नहीं लग पा रही है। पिछले दिनों जिले में ऐसे कई मामले उजागर हो चुके हैं, यहां तक की पंजाब के एक सेना के जवान को नूंह बुलाकर उससे लूटपाट व मारपीट की। इसके बाद भी पुलिस की ओर से इस गिरोह पर काबू पाना नामुमकिन हो रहा है। हाल ही में ताजा मामला पुन्हाना के बिछौर थाने का है , जहां जोधपुर राजस्थान के पत्रकार को पहले तो ओएलएक्स  पर गाडी को  बेचने के बहाने उसे जिले में बुलाया गया तथा बाद में उससे  2 लाख  70 हजार के अलावा चार मोबाईल व अन्य सामान हथियारों के बल पर लूट लिए । बिछौर थाना अंतर्गत  यह छठी घटना है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मुआयना किया। मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

   जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जोधपुर निवासी कर्ण सिंह ने कुछ दिनों पहले ओएलएक्स पर एक स्विफट गाडी का विज्ञापन देखा। गाडी खरीदने की इच्छा हुई तो उसने गाडी मालिक से बात की। करीब दस दिनों तक बात चलती रही इस दौरान गाडी का सौदा करीब तीन लाख में तय हो गया। गाडी के कागजात राजस्थान के लक्ष्मणगढ के एक व्यक्ति के नाम थे। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन को देने के लिए गाडी खरीदने का मन बनाया , तो वो पैसे लेकर नूंह जिले में बताए हुए पते पर अपने भाई के साथ आ गए। उन्हें पहले तो होडल हाईवे के एक ढाबे पर बुलाया जहां उन्हें एक व्यक्ति मिला। उसने बताया कि गाडी गांव मे उसके भाई के पास है जो गांव में ही खडी है। गांव ले जाने के लिए उन्होंने आटो लिया। इसके बाद जब वो सिंगार गांव में पंहुचे तो आटो नई गांव की ओर ले जाने लगे। इसके बाद आटो को नई गांव के जगंलों में ले गए। जहां पर दो मोटरसाईकिल पर पहले से की करीब आधा दर्जन लोग खडे थे। उक्त लोगों ने हथियार के बल पर उनसे चार मोबाईल व  2 लाख 70 हजार रूपये लूट लिए। पीड़ित ने बताया कि उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की।  जिसकी शिकायत बिछौर थाना पुलिस को दी गई।

———————

पीड़ित की शिकायत पर डैनी उर्फ साकिर, मुस्ताक गोधोला निवासी व सिंगार निवासी नंगा पुत्र अली, शैरून पुत्र इसराईल सहित 7-8 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जयराम, बिछौर थाना प्रभारी।

You cannot copy content of this page