दी बहादुरगढ़ चैस फाउंडेशन द्वारा दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता
प्रथम दो स्थान पर रहने वाले खिलाडी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे
गुरुग्राम : दी बहादुरगढ़ चैस फाउंडेशन द्वारा दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के तत्वावधान में सैनिक पब्लिक स्कूल, बहादुरगढ़ में तीन दिवसीय बाईसवीं हरियाणा राज्य अंडर-7 और अंडर-15 आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ | हरियाणा बाल संरक्षण आयोग के सदस्य बालकृष्ण गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में पुरस्कार वितरण किया और बच्चों को बढ़चढ़ कर खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया | इस अवसर पर दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा, संगठन सचिव एडवोकेट राजपाल चौहान, उपप्रधान उमेद शर्मा, स्कूल के प्राचार्य बी एल भरद्वाज, दी बहादुरगढ़ चैस फाउंडेशन के प्रधान कमल कांत वर्मा, महासचिव संदीप निमावत, पानीपत से गौरव छाबरा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे |
गुरुग्राम के खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया | गुरुग्राम के हर्षित रतनानी ने लड़कों के अंडर-7 आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि लड़कियों के अंडर-15 आयु वर्ग में गुरुग्राम की तनिष्का कोटिया प्रथम रही |
अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे :
लड़कों के अंडर-7 आयु वर्ग में गुरुग्राम के हर्षित रतनानी पहले, पानीपत के संभव सेतिया दुसरे, फरीदाबाद के स्वनिक गोयल तीसरे, गुरुग्राम के ध्रुव सिंह बिष्ट, यशस रैना और अभिनव सिंह क्रमश: चौथे, पांचवे और छठे, रोहतक के हिरेक सिंह कादयान सातवें , फरीदाबाद के जसनाम सिंह आठवें, गुरुग्राम के गौरांग गुप्ता और स्वरुप कुकदे क्रमश: नौवें और दसवें स्थान पर रहे |लड़कियों के अंडर-7 आयु वर्ग में सोनीपत की आन्या सिंवर पहले, गुरुग्राम की आइशा वाधवानी, श्रेया ठाकुर और अस्मि सिंह क्रमश: दुसरे, तीसरे, चौथे, सोनीपत की गुरमान कौर और चेतना गाँधी क्रमश: पांचवें, छठे, झज्जर की आन्या अरोड़ा और आन्या बोथरा क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर रहीं |
लड़कों के अंडर-15 आयु वर्ग में झज्जर के उत्तम प्रकाश शर्मा पहले, गुरुग्राम के आदित्य ढींगरा, पार्थ अरोड़ा और लोकेश हंस क्रमश: दुसरे, तीसरे, चौथे, फरीदाबाद के गर्व गौड़ समर्थ मित्तलऔर हर्ष सिंह सेंगर क्रमश: पांचवें, छठे और सातवें, गुरग्राम के द्रव्व जैन और स्पर्श बिष्ट क्रमश: आठवें और नौवें तथा पानीपत के कशिश गाँधी दसवें स्थान पर रहे |
लड़कियों के अंडर-15 वर्ग में गुरुग्राम की तनिष्का कोटिया पहले, फरीदाबाद की भव्य गुप्ता दुसरे, गुरुग्राम की ईश्वी अग्रवाल तीसरे, सोनीपत की जूही बजाज और ख़ुशी क्रमश: चौथे और पांचवें, गुरुग्राम की नव्या तायल और अद्विका सिंह क्रमश: छठे, सातवें, पानीपत की मान्या वधवा और पेहु क्रमश: आठवें और नौवें तथा सिरसा की आँचल अरोड़ा दसवें स्थान पर रही |
दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा ने बताया की प्रथम दो स्थान पर रहने वाले खिलाडी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे और इनका समस्त खर्चा दी हरियाणा चैस एसोसिएशन वहन करेगी | उन्होंने सफल आयोजन के लिए सैनिक पब्लिक स्कूल बहादुरगढ़ की प्रबंध समिति का आभार व्यक्त किया |