4 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा फायदा ……..

Font Size

केंद्र सरकार ने नई वेतन संहिता विधेयक (Minimum Wage Code Bill) को मंजूरी दी

कई पुराने कानून अब होंगे एक 

इससे 18 हजार से भी अधिक वेतन वालों को मिलेगा लाभ 

नई दिल्ली : देश के 4 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को सुकून देने वाली खबर है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई वेतन संहिता विधेयक (Minimum Wage Code Bill) को बुधवार को मंजूरी दे दी. इससे सभी क्षेत्रों के लिये न्यूनतम वेतन सुनिश्चित हो सकेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि इस विधेयक के संसद से पारित होने से देश के चार करोड़ से अधिक कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.

मिडिया में आई खबर में कहा गया है कि वेतन श्रम संहिता विधेयक में न्यूनतम वेतन कानून  (Minimum Wage Code Bill), 1948, वेतन भुगतान कानून  1936, बोनस भुगतान कानून, 1965, तथा समान पारितोषिक कानून, 1976, को अब एक किया जायेगा.

खबर में खुलासा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस सबंध में तैयार मसौदा विधेयक को मंजूरी दी गई. विधेयक में केंद्र को देश में सभी क्षेत्रों के लिये न्यूनतम वेतन निर्धारित करने का अधिकार देने की बात कही गयी है और राज्यों को उसे बनाये रखना होगा. खबर के अनुसार हालांकि, राज्य अपने क्षेत्र में केंद्र सरकार के मुकाबले अधिक न्यूनतम वेतन उपलब्ध करा सकेंगे. यह विधेयक संसद के मौजूदा मानसून सत्र में पेश किये जाने की संभावना है. सत्र 11 अगस्त को संपन्न होगा.

नया न्यूनतम वेतन नियम सभी कर्मचारियों पर लागू होगा, चाहे उनका वेतन कुछ भी क्यों नहीं हो. फिलहाल केंद्र तथा राज्य द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन उन कर्मचारियों पर लागू होता है जिन्हें मासिक 18,000 रुपये तक मिलता हैं. खबर में वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि  इससे सभी उद्योग और कर्मचारियों के लिये न्यूनतम वेतन सुनिश्चित हो सकेगा. इसमें वे भी शामिल हो जायेंगे जिन्हें 18,000 रुपये से अधिक मासिक वेतन मिलता है.

You cannot copy content of this page