Font Size
आल इंडिया मेवाती समाज भी प्रदर्शन में शामिल
यूनुस अलवी
मेवात: अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले के विरोध में बार एसोसिएशन नूंह और आल इंडिया मेवाती समाज के संयुक्त तत्वधान में रमज़ान चौधरी ओर बार प्रधान ज़ाकिर हुसैन की अगुआई में बुधवार को एक मूक प्रदर्शन नूंह अदालत परिसर से लघु सचिवालय नूंह तक पैदल मार्च निकाला गया। सिविल प्रशासन की गैर मौजूदगी में मेवात पुलिस कप्तान नाज़नीन भसीन को अपनी भावनाओं से अवगत कराया। इस मौके पर उन्होने कहा कि अमरनाथ में आतंकी हमले की मेवाती समाज और बार एसोसिएशन नूंह कड़ी निंदा करती है।
उन्होने कहा कि हमारा मुल्क प्यार और मोहब्बत का हामी है इसमे नफरत करने वालो के लिए कोई जगह नही है। इस तरह की दहशतगर्दी नाकाबिले बर्दास्त है, केंद्र सरकार इसमे तुरंत संज्ञान ले और जिन्होंने इस सरकार को ऐसे इंतजाम करने चाहिये कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हों सकें। इस मौके पर अमरनाथ यात्रा के शहीदों की आत्मां की शांति के लिऐ दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि दी गई।
इस मूक प्रदर्शन में बार के प्रधान ज़ाकिर हुसैन, पूर्व प्रधान ताहिर रूपडिया, ताहिर देवला, पूर्व प्रधान प्रेमबीर, आर के छोकर, शमीम सलहेड़ी, पंडित भूपसिंह, वाहिद सलहेड़ी, साकिर सलहेड़ी, शब्बीर, अहमद, मुस्तफा खान, ज़हीर अब्बास, मुस्ताक अहमद रिठौड़ा, अशरफ ठेक, मुबीन अहमद, निशान गुप्ता, साज़िद चंदेनी, इरशाद नवलगढ़, शाहिद, मुबारक, सलीम, नियामत के अलावा दर्ज़नो अधिवक्ता मौजूद रहे।