अब रेलवे एप से टिकट भी कटाना होगा आसान

Font Size

रेलवे इसी सप्ताह एक नया मोबाइल एप्लीकेशन शुरू करेगा

नई दिल्ली : अब आपको रेल टिकट के लिए आई आर सी टी की वेबसाइट पर लोग इन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसे और आसन बनाने के लिए रेलवे इसी सप्ताह एक नया मोबाइल एप्लीकेशन शुरू करेगा जिसमें एयर टिकट भी बुक कराया जा सकता है. बताया जाता है कि यह एकीकृत मोबाइल एप रेल सम्बन्धी यात्रियों की लगभग सभी जरूरतों को पूरा करेगा. इसमें कुली, रिटायरिंग रूम, खाने का आर्डर बुक कराने के साथ साथ ट्रेन टिकट की बुकिंग करने की सुविधा भी होगी.  

 

इस प्रोजेक्ट से जुड़े रेलवे के सूत्रों का कहना है कि इस एप्लीकेशन को रेलवे की साफ्टवेयर इकाई सीआरआईएस डेवलप कर रही है. इस प्रोजेक्ट पर सात करोड़ की लागत आने का अनुमान है.

उल्लेखनीय है कि रेल यात्रा के दौरान साफ-सफाई समेत यात्रियों की विभन्न जरूरतों को पूरा करने के लिये फिलहाल रेलवे के कई एप हैं लेकिन उनमें से अधिकतर केवल एक ही सेवा की सुविधा देते हैं. गौरतलब है कि इस एकीकृत रेलवे मोबाइल एप शुरू करने की घोषणा रेल बजट 2016-17 में की गयी थी.

You cannot copy content of this page