पणजी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें कांग्रेस को समाप्त करने कि दिशा में कदम बढ़ाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि राहुल व कुछ और कांग्रेसी महात्मा गांधी की इच्छा को पूरा करने में जुटे हुए हैं.
गडकरी ने दावा किया कि गोवा में आम आदमी पार्टी के कारण भी चुनाव में भाजपा को फायदा होगा. उनका मानना है कि वह कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगा रही है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा महात्मा गांधी भी कांग्रेस मुक्त भारत चाहते थे। राहुल गांधी व उनके कई अनुयायी एवं अन्य कांग्रेसी अब उनकी इच्छा पूरी कर देंगे. उनके अनुसार इसकी शुरुआत गोवा में 2017 के विधानसभा चुनाव से होगी. उनका दावा है कि राज्य में कांग्रेस समाप्त हो जायेगी। गडकरी ने यह भी दावा किया है कि गोवा कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल होने कि कोशिश कर रहे हैं।