Font Size
यूनुस अलवी
मेवात: भले ही भारत देश वर्ष 2014 में ही पोलियो मुक्त हो गया हो लेकिन आगे से कोई भी आदमी पोलियो से ग्रस्त ना हो इसके लिये जिला स्वास्थ्य विभाग मेवात ने पोलियो टीकारण अभियान चलाया हुआ है। मेवात जिला में पोलियो का आखरी कैस वर्ष 2010 में पुन्हाना खंड के गांव बीसरू में मिला था। पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिये जिला स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। पिछली बार टीकाकरण के विरोध के चलते इस बार स्वास्थ्य विभाग को बडी कामयाबी मिल रही है। मेवात के 443 गांव और भट्टा, बस स्टेंड आदि पर पालियो के टीका लगाने के लिये करीब ढाई लाख का लक्ष्य रख गया था लेकिन विभाग ने एक ही दिन में एक लाख 17 हजार 195 को टीका लगाकर बडी सफता हांसिल की है।
मेवात सिविल सर्जन एसआर सिवाच ने बताया कि मेवात जिला की तीन सीएचसी, 17 पीएचसी और 84 सब स्वास्थ्य सेंटरों के अधीन 443 गांव आते हैं। मेवात में बच्चों की संख्या अधिक होने की वजह से टीकाकरण का 16 फीसदी लक्ष्य रख गया है जबकि प्रदेश में ये 14 प्रतिशत होता है। मेवात के करीब ढाई लाख 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाने के लिये 1122 टीमें बनाई गई हैं, 3558 कर्मचारी तैनात किये गये हैं। जिले में 1054 बूथ बनाऐ गये हैं तथा उनकी निगरानी के लिये 222 सुपर वाईजर नियुक्त किये गये हैं। ये टीकाकरण मेवात में पालियो सघनता अभियान के तहत लगाऐ जा रहे हैं। उन्होने बताया कि पोलियो टीकाकरण का अभियान दो से 4 जुलाई तक चलेगा। पहले दिन बूथ पर और दो दिन घर-घर जाकर पोलियों कि दवाई पिलाई जा रही है। लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।