मीडिया सही सोच के साथ खबरें लिखे और दिखाए : तेजपाल तंवर 

Font Size

: हरियाणा पत्रकार संघ की जिलास्तरीय संगोष्ठी तावडू में संपन्न 

: जिला भर के पत्रकारों का परिचय पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान 

यूनुस अलवी

 
मेवात : हरियाणा पत्रकार संघ की ओर से जिले के कस्बा तावडू स्थित लाला हरदयाल कालेज में शुक्रवार को बुलाई गई पत्रकार संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर सोहना से भाजपा विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि सही सोच के साथ खबरें लिखना और दिखाना मीडिया का पहला दायित्व है। 
 
उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया पर मेवात के पत्रकार कम सक्रिय हैं। आम आदमी भी आज पत्रकार की भूमिका में आ गया है। लोकतंत्र में मीडिया की अहम भूमिका है और अपनी भूमिका निभाने में पत्रकार भाई पूरी तरह सक्षम हैं लेकिन कुछ पत्रकारों को गलत अधिक लिखने की गलत आदत है। उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि किसी अधिकारी या भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम पत्रकार छोड़ दें, बल्कि मैं यह कहता हूं कि वह देश और प्रदेश की सोच को आगे रखकर खबरें लिखे और दिखाए। 
 
विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी अब वैश्विक नेता के तौर पर उभरकर सामने आ रहे है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद लोगों के सामने कुछ नई चीजें आई हैं। बदलाव लोग महसूस कर रहे हैं। मगर कुछ भाईयों को यह बात पच नहीं रही है। 
उन्होंने कहा कि मीडिया के साथी सरकार की कल्याण की योजनाओं और नीतियों को आम आदमी तक पहुंचाने का काम करे। अधिकार भी अगर गलत करते हैं तो उसे सरकार के सामने लाए। नेताओं की कमी भी हमें बताए। विधायक तेजपाल तंवर ने इस मौके पर छोटी बातों को छोड़कर राष्ट्रहित में राष्ट्रवादी सोच के साथ खबरें लिखे जाने की नसीहत दी। 
 
इस मौके पर उपायुक्त मनीराम शर्मा ने पत्रकारों को नूंह प्रशासन की ओर से कोई समस्या या परेशानी नहीं आने देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे पत्रकारों की समस्याओं को हल करने के लिए हरसंभव तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार रचनात्मक पत्रकारिता करें। कमियों के साथ प्रशासन के सामने समस्याओं को उजागर करें और प्रशासन को अपना सहयोग दें। एसपी नाजनीन भसीन ने कहा कि पुलिस और प्रशासन मीडिया के सहयोग के बिना एक कदम भी आगे नहीं चल सकता। पत्रकार पुलिस का सहयोग करें। नूंह पुलिस विभाग की ओर से हम पत्रकारों को कोई परेशानी नहीं होने देंगे। जनहित में कोई बड़ी सूचना आप खुद मुझसे भी सांझा कर सकते हैं। 
 
पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष विनोद गर्ग ने कहा कि पत्रकारों को खबर लेखन का काम बेहद संजीदगी के साथ करना पड़ता है और बिना दोनों पक्षों के आज के वक्त में खबर बेजान हो जाती है। उन्होंने नूंह प्रशासन और डीसी व एसपी से आग्रह किया कि वे पत्रकारों को खबरों को पूर्ण रूप देने में प्रशासन का पक्ष दिलाने में सहयोग दें तथा पत्रकारों के कल्याण के लिए सरकार की ओर से लागू योजनाओं को जल्द लागू कराए। 
कार्यक्रम में जिला परिषद पलवल की चेयरपरसन चमेली देवी सोलंकी ने मीडिया कर्मियों को सरकार की आंख और कान बताते हुए लोकतंत्र का चौथा और मजबूत स्तम्भ बताया। उन्होंने कहा कि देश को मजबूत बनाने और राजनीति में बदलाव लाने के लिए मीडिया और मीडिया कर्मियों का अभिन्न रोल है। इस मौके पर पत्रकार संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मपाल आर्य, दिनेश देशवाल, मुकेश गोयल, नरेश गर्ग, श्याम सुंदर सोनी समेत जिला भर से दो दर्जन से अधिक पत्रकार एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page