नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है कि आधार नंबर नया बैंक खाता खुलवाने के लिए अनिवार्य होगा. बैंक खाता खोलने और 50000 रुपए या उससे अधिक के वित्तीय लेन-देन के लिए आधार नंबर जरूरी कर दिया गया है. सभी वर्तमान बैंक खाताधारकों को 31 दिसंबर, 2017 तक खाते को आधार क्रमांक से जोड़ने को कहा गया है. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खाते बंद हो जायेंगे.
यदि ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खाते वैध नहीं रहेंगे. ऐसे में सभी नए पुराने खाताधारकों के लिए बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक कराना अनिवार्य हो गया है. लोग परेशान हैं कि किस तरह से इस प्रक्रिया को अंजाम दें .
इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है . आप दो तरह से अपना आधार नंबर बैंक खाते से लिंक करा सकते हैं. इसमें पहला तरीका है अपने बैंक के ब्रांच में जाकर अपनी डिटेल देकर जबकि दूसरा तरीका है ओन लाइन करना.
ऑनलाइन तरीका : इस तरीके से आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने के लिए
– ग्राहकों को पहले अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग पर लॉग-इन करना होगा.
– लॉगइन करने के बाद सबसे पहले आप अपडेट आधार कार्ड का विकल्प चुनें. सामान्य तौर पर यह वेबसाइट के ठीक ऊपर की ओर ग्राहकों के लिए दिया जाता है. वहीं कुछ बैंक इस स्थान पर आधार कार्ड सीडिंग भी लिखते हैं.
– आपका बैंक इन दोनों में से जो भी विकल्प आपको दे रहा हो, उस पर क्लिक करें और अपने आधार नंबर की डिटेल वहां अंकित कर दें.
– सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका आधार नंबर सबमिट हो जाएगा.
– आधार नंबर लिंक होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल पर एक मैसेज आ जाएगा.