Font Size
लड़का का कसूर सिर्फ इतना उसने माईके में अपनी पत्नि को थप्पड मार दिया था
शनिवार को साले की शादी में शिरकत करने आया था
ससुराल वालों ने घर मेंं ही अवैध हिरासत में रखा पुलिस ने छुडाया
पुलिस जांच में जुटी
यूनुस अलवी
मेवात: एक तरफ सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि कोई लडका अपनी बीवी को तीन तलाक ना दे लेकिन मेवात जिला के गांव घासेडा में अलग ही नजारा देखने को मिला जहां ससुराल वालों ने अपने दामाद की जमकर पिटाई ही नहीं की बल्कि उसे रात भर बंडियों से बांधकर रखा और रविवार को जबरजस्ती तीन तलाक ले लिया। पीडित लडका के मामा ने नूंह थाने में शिकायत की जिसपर पुलिस ने गांव घासेडा से पीडित लडके को आरोपियों के चंगुल से छुडाया। फिलहाल जहां पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है वहीं पीडित का नूंह के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पलवल जिले के गांव मूहूरूका नंगला निवासी तौफीक पुत्र फैजा ने बताया कि करीब चार साल पहले उसकी शादी नूंह खंड के गांव घासेडा निवासी साजिदा के साथ हुई थी। इस दौरान उनके एक बच्चा भी हुआ लेकिन वह मर गया। तौफीक ने बताया कि रविवार को उसके साला असलम पुत्र अजमल की शादी थी। वह अपने साले की शादी में शरीक होने के लिये शनिवार को आया था जबकी उसने अपनी बीवी साजिदा को करीब एक महिने पहले ससुराल घासेडा भेज दिया था।
तौफीक का कहना है कि शनिवार शाम को उसने अपनी बीवी के गले में सोने की हंसली नहीं देखी जबकी वह जब गांव से आई थी तो उसने गले में पेहनी हुई थी। उसने इस बारे में अपनी पत्नि से पूछा की हंसली कहां गई साजिदा ने उसने कुछ बताने की बजाऐ बत्तमीजी करने लगी इसी दौरान उसने अपनी पत्नि को एक थप्पड मार दिया। उसकी बीवी ने ये बात अपने भाई और पिता को बता दिया। उसके बाद उसके ससुर और सालों ने उसे लाठी डंडों से जमकर पिटाई की और उसे बेडी डालकर एक घर में बंद कर दिया। तौफीक के अनुसार रविवार की सुबेह उसके सालों और ससुर ने उससे जबरजस्ती तीन तलाक ले ली।
तौसीफ ने बताया कि उसकी मां भी घासेडा गांव की है। जब उसके मामा और नानाओं को पता चला तो वे उसकी ससुराल वालों के पास पहुंचे जहां उन्होने उसे छोडने के लिये कहा लेकिन उन्होने उसे छोडने से मना कर दिया।
तौसीफ के मामा कासम और नाना मुबीन ने बताया की ये बात सुनकर वे तौसीफ के ससुराल वालों के पास पहुंचे। जहां उनहोने सारे मामले की जानकारी ली। उन्होने कहा की ऐसी कौन सी बडी बात हो गई जो आप लोगों ने अपनी लडकी को जबरजस्ती तीन तलाक ले ली है। उन्होने बताया की उसके बाद उसकी ससुराल वाले भडक गये और कहने लगे की अभी तो उन्होने तलाक लिया है। तौसीफ का पूरे गांव में जुलूस निकालेगें और जितने भी पैसे शादी में लगे हैं वे सभी लेगें। कासम और मुबीन ने बताया की इसके बाद उन्होने इसकी सूचना नूंह पुलिस को दी जहां पुलिस तौसीफ को आरोपियों के चंगुल से छुडाकर ले आई है। फिलहाल पीडित तौसीफ का नूंह के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
क्या कहती है एएसपी मेवात
मेवात की एसपी नाजनीन भसीन का कहना है कि इसकी जानकारी उनको प्रैस के माध्यम से मिली है। उसने सारे मामले की निष्पक्ष जांच नूंह थाना प्रभारी अशोक दहिया को सौंपी है। उनहोने कहा कि मामले मे ंसच्चाई पाई जाने पर आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाऐगी।