Font Size
चंडीगढ़ , 15 मई : हरियाणा के सभी सरकारी सहायता प्राप्त एवं स्वयं वित्तपोषित डिग्री कॉलेजो में शैक्षणिक सत्र 2017-18 से केंद्रीयकृत ऑनलाइन दाखिला किए जाएंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए उच्चतर शिक्षा हरियाणा के प्रवक्ता ने बताया कि इसी साल नए शैक्षणिक सत्र से सरकारी सहायता प्राप्त तथा स्वयं वित्तपोषित डिग्री कॉलेजों के बजटिड तथा सैल्फ-फाईनेंसिंग कोर्सों के अंडर-ग्रेजुएट तथा पोस्ट-गे्रजुएट स्तर के प्रथम वर्ष में केंद्रीयकृत ऑनलाइन दाखिला किए जाएंगे। अल्पसंख्यक स्टेटस प्राप्त कालेजों को भारतीय संविधान के अनुसार इससे छूट दी गई है।