Font Size
वीडियों कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से एसीएस वित्त एवं योजना विभाग ने की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा
झज्जर, 29 अप्रैल: सोनू धनखड़:- हरियाणा सरकार में वित एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी राघेवंद्र राव आई.ए .एस. ने शनिवार को वीडियो कॉनफ्रेंसिंग (वीसी)के माध्यम से जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ विकासात्मक व लोकहित में चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। वीसी में बचत खातों को आधार व मोबाईल नंबर से लिंक करने, सामाजिक सुरक्षा व अन्य सभी योजनाओं के अनुदान का लाभ सीधे लाभार्थी के आधार लिंक खाते में पंहुचाने, भू रिकार्ड एवं स्वॅाए्ल हैल्थ कार्ड को आधार नंबर के साथ लिंक करने, खाद की बिक्री पोस मशीनों के माध्यम से करने,कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने सहित अन्य योजनाओं के बारे विस्तार से समीक्षा की और प्रगति रिपोर्ट भी तलब की।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ नरहरि बांगड़ ने वीसी उपरांत अधिकारियों को दिशा- निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता पात्र लोगों तक सही समय पर लोकहितैषी नीतियों का लाभ पंहुचाने की है। आमजन के सीधे कार्यो से जुड़े विभाग यह सुनिश्वित करें कि योजनाओं के क्रियान्वयन का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ तय समय सीमा में पूरा हो रहा है। डॉ बांगड़ ने लीड बैंक अधिकारी एलडी शर्मा से कहा कि सामाजिक सुरक्षा व अन्य अनुदानों का लाभ पात्रों के आधार लिंक बैंक खातों में भेजा जा रहा है, ताकि पात्र व्यक्ति को ही लाभ मिले। इसलिए सभी बैंक यह सुनिश्चित करें कि उनके सभी बचत बैंक खाते आधार से लिंक हो, ग्राहकों व लाभ पात्रों का बैंक सही मार्ग दर्शन करें, साथ ही संबंधित विभागों को भी इस दिशा में लाभ पात्रों को समय-समय पर जागरूक करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि किसान भाईयों को अपना आधार कार्ड अवश्य बनवाना चाहिए। भविष्य में खाद की खरीद आधार कार्ड के साथ ही होगी। किसानों को सब्सिडी पर खाद लेने के लिए खाद विक्रेता के पास प्वाइंट ऑन सेल (पोस)मशीन पर अंगूठा लगाना होगा ताकि सब्सिडी का लाभ पात्र किसान को ही मिले। उन्होंने कहा कि भू रिकार्ड को भी आधार नंबर से लिंक किया जा रहा है ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में उपनिदेशक कृषि ने बताया कि खाद व अन्य कैश लेस लेन देन की प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए विभाग के पास 116 पोस मशीनें आ चुकी हैं। डॉ बांगड़ ने कहा कि कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के अधिकारी खाद विक्रेताओं को पोस मशीन के संचालन की जानकारी दें। सब्सिडी रेट पर खाद खरीद में किसानों को परेशानी नहीं आनी चाहिए।
डॉ बांगड़ ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन व अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार लिंक बचत बैंक खाता होना जरूरी है। उन्होंने मनरेगा जॉब कार्ड होल्डर के खातों को भी शत-प्रतिशत आधार से लिंक करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा, राष्ट्रीय ग्रामीण व शहरी आजीविका मिशन, हरियाणा स्टेट एससी डेवलेपमेंट योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में समीक्षा की और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर नगराधीश विजय सिंह, कृषि उपनिदेशक रोहताश सिंह, डीआईओ अमित बंसल, लीड बैंक अधिकारी एलडी शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।