पहलू हत्याकांड कि अलवर मेव पंचयात पैरवी करेगी

Font Size

अलवर मेव पंचायत को सहयोग करने के लिये बनी 22 सदस्य कमेठी

इलाके के राजनेता और प्रमुख लोगों ने लिया फैंसला

किसी वकील को हस्ताक्षर करने से पहले पहलू परिवार को कमेठी से लेनी होगी इजाजत

पहलू हत्याकांड कि पैरवी के लिये लीगल कमेठी गठित होगी

 

यूनुस अलवी

मेवात:मृतक पहलू और घायलों को इंसाफ दिलाने के मकसद को लेकर शुक्रवार को नूंह के रेस्ट हाउस में मेवात के राजनेता, उलमा, समाजसेवी और युवाओं कि बेठक आयोजित की गई। बेठक में अलवर मेव पंचायत के सदर और प्रवक्ता भी मौजूद रहे। पहलू हत्याकांड के प्रमुख आरोपियों को कडी से कडी सजा दिलाने, पहलू और उसके परिवार के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमों को वापिस लेने तथा सरकार से मृतक और पीडित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने कि मांग पर बेठक में काफी देर तक मंथन किया गया। बेठक में इस पर भी मंथन हुआ कि पहलू हत्याकांड कि पैरवी कौन करेगा। इस मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री आफताब अहमद सहित कई नेता और सामाजिक लोगों ने कहा कि मामला अलवर जिले है और मेव पंचायत पहलू के मसले पर पहले ही अच्छा काम कर रही है क्यों ना पहलू हत्याकांड कि पैरवी मेव पंचायत को ही सौंप दी जाऐ। बेठक में मौजूद सभी लोगों न इस फैंसले पर अपनी मोहर लगाते हुऐ मेव पंचायत को पहलू हत्याकांड कि पैरवी करने कि जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं मेव पंचायत को सहयोग करने तथा पूरे मामले पर निगरानी रखने के लिये 32 सदस्य कमेठी का गठन भी किया गया। वहीं बेठक में फैंसला लिया गया कि मृतक पहलू या घायल परिवार का कोई भी सदस्य अगर किसी वकील या किसी अन्य आदमी को हस्ताक्षर करता है तो उसको इसके बारे में मेव पंचायत या निगरानी कमेठी से पहले इजाजत लेनी होगी। पंचायत का कहना है कि हो सकता है कि कोई गलत आदमी इसका नाजायज फायदा ना उठा पाऐ।
 
  अलवर ज़िला मेव पंचयात के सदर शेर मोहम्मद और प्रवक्ता कासिम मेवाती ने बताया कि पहलु हत्याकांड प्रकरण कि मेव पंचायत का पैरवी करने कि जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही बेठक में मौजूद लोगों ने पहलू प्रकरण  पर ज़िला मेव पंचायत की अब तक की  कार्रवाही को  संतोषजनक बताया।
 
   पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद, मेवात विकास सभा अध्यक्ष उमर मोहम्मद, रमजान चौधरी और इनेलो जिला अध्यक्ष बदरूदीन ने बताया कि पहलू एक गोपालक था उसकी हत्या जानबूझकर की गई है। गोरक्षक दल सहित कई भाजपा से जुडे संगठनों ने मिलकर पहलू कि हत्या की है जबकी पहलू और उसके साथी कानूनी तरीके से पशु मैले से खरीदकर घर के लिय गाय लेकर आ रहे थे। ये पहलू कि नहीं बल्कि मावता कि हत्या कि गई है। उनका कहना है कि अब ये एक विचार धारा की लडाई है जिसको अंजाम तक पहुंचाने के लिये मेवात  के लोग पूरी तरह तैयार हैं। उन्होने बताया कि पहलू हत्या कांड कि पैरवी तो मेव पंचायत करेगी लेकिन मेव पंचायत को सहयोग करने और सारे प्रकरण पर निगरानी रखने के लिये 21 सदस्य कमेठी गठित कि गई है।
 

चुनी 22 सदस्य कमेठी

 
   चौधरी जाकिर हुसैन विधायक नूंह, चौधरी आफताब अहमद पूर्व मंत्री, चौधरी जलेब खां पूर्व मुख्य संसदीय सचिव, अजमत खान पूर्व विधायक, मोहम्मद इल्यास पूर्व मंत्री, अख्तर हुसैन काटपूरी, जावेद अहमद, बदरुद्दीन इनेलो जिला अध्यक्ष, नसीम अहमद विधायक फिरोजपुर झिरका, आजाद मोहम्मद पूर्व डिप्टी स्पीकर, उमर मोहम्मद अध्यक्ष मेवात विकास सभा, रमजान चौधरी एडवोकेट स्वाराज इंडिया, हरियाणा हाईकोई के अधिवक्ता एडवोकेट फारुख अब्दुल्ला, मौलाना मुद्दीन मेवाती, मोलाना रफीक आजाद, यूनुस अलवी पत्रकार, मेवात बार के अध्यक्ष जाकिर हुसैन, कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष मुबारिक नोटकी, मोहम्मद अब्बास जयसिंहपुर, हुसैन खान, रशीद भोपाली और दीन मोहम्मद मामलीका को कमेठी का सदस्य बनाया गया है। कमेठी कि रमजान चौधरी और उमर मोहम्मद पाडला को संयुक्त रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 
 

You cannot copy content of this page