नेशनल हाईवे पर सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक लाख सीसीटीवी कैमरे : मनोहर लाल

Font Size

चण्डीगढ़, 8 अप्रैल :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से एक लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, क्योंकि प्रदेश सरकार लोगों को प्रत्येक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने यह जानकारी आज चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा की 70 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास और फतेहाबाद जिला के 37 करोड़ की दो परियोजनाओं का उद्घाटन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की अवधारणा समान काम व सबका समान विकास की है और हरियाणा एक-हरियाणवी एक की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 3 हजार 550 घोषणाएं करवाई जा चुकी है और इन घोषणाओं को अमल में लाने के लिए तत्परता से कार्य किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने इसके उपरांत चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के सभागार में जनसमस्याएं निवारण – जनता दरबार में लोगों की जनसमस्याएं सुनकर ज्यादातर का मौके पर ही निपटारा किया और संबंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किये। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विभिन्न गांवों के सरपंचों द्वारा भेजी गई गांवों के विकास संबंधित मांगों की वास्तविक स्थिति का जायजा लेकर बजट अनुमान तैयार करें और मुख्यालय भेजें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित किया जा सके। इसके अतिरिक्त जिन समस्याओं का समाधान मौके पर नहीं हो सका उनकी भी पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय में आगामी एक सप्ताह के अंदर भेजने के निर्देश जारी किये।
मुख्यमंत्री ने 258 पंजीकृत जनसमस्याओं के अलावा चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के सभागार में उपस्थित जनसमूह से रुबरु हुए और उनकी समस्याएं सुनी। सिरसा के अनेक सरपंचों ने अपने-अपने क्षेत्र की सामुदायिक विकास की योजनाओं को मुख्यमंत्री के साथ सांझा किया और अपनी मांग मुख्यमंत्री के माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुंचाई। कुछ जनसमस्याएं परिवहन विभाग से संबंधित थी और इन समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने परिवहन मंत्री श्री कृष्ण पंवार को तुरंत कार्यवाही करने के आदेश दिये। इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था से संबंधित सभी जनसमस्याओं के त्वरित निपटान के लिए पुलिस अधीक्षक श्री सतेंद्र गुप्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने अनेक जरुरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के उद्देश्य से उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ को निर्देश दिये तथा सिरसा ही नहीं अपितु अन्य जिलों के फरियादियों की भी समस्याओं को सुना गया एवं उनको निपटाने के आदेश जारी किये। कुछ जनसमस्याएं मुख्यालय स्तर की थी जिनको मुख्यमंत्री ने कार्यवाही के लिए अपने निजी सचिव को सौंप दी। सिरसा के दिव्यांग बच्चों के लिए बने हेलन केलर स्कूल को भी 10वीं तक करने की मांग को भी मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया और उपायुक्त को इस बारे प्रस्ताव बना कर मुख्यालय भिजवाने के निर्देश दिये। विश्वविद्यालय से संबंधित जनसमस्याओं के निपटान के लिए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विजय कायत को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। इसके अलावा कुछ जरुरतमंद दिव्यांग कर्मचारियों के स्थानांतरण से संबंधित मामलों की प्रबल सिफारिश करने के निर्देश भी अधिकारियो को दिये गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक विभागों की स्थानांतरण नीति राज्य सरकार द्वारा तैयार की गई जोकि पूर्णत: पादर्शिता पर आधारित है।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री  कृष्ण पंवार, अनुशासन समिति भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गणेशीलाल, हरियाणा पर्यटन निगम के अध्यक्ष  जगदीश चोपड़ा, महिला विकास निगम हरियाणा की अध्यक्ष  रेणू शर्मा, माटी कला बोर्ड हरियाणा के अध्यक्ष गुरदेव सिंह राही, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की चैयरमेन सुनीता दुग्गल, बीज विकास निगम के चैयरमेन  पवन बेनीवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा  यतिंद्र सिंह एडवोकेट, पूर्व मंत्री  जगदीश नेहरा, पूर्व जिलाध्यक्ष  अमीरचंद मेहता, वरिष्ठ भाजपा नेता  देव कुमार शर्मा, सहित भारी संख्या आमजन उपस्थित थे।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने लगभग 107 करोड़ रुपये की अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें 1188.83 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित भवन राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा, 317.33 लाख रूपये से नवनिर्मित बस स्टैंड नाथुसरी चौपटा, 501.18 लाख रूपये से नवनिर्मित हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान जीवन नगर, 208.00 लाख रूपये से गांव तलवाड़ा खुर्द में नवनिर्मित रेलवे अंडर ब्रीज, 238.98 लाख रूपये से नवनिर्मित 33केवी सब स्टेशन बप्प, 162.28 लाख रूपये से 33केवी सबस्टेशन चोरमार, 255.22 लाख रूपये से 7. 33केवी सबस्टेशन गांव ख्योंवाली, 141.59 लाख रूपये से नवनिर्मित सब स्टेशन गांव कुरंगावाली, 227.18 लाख रूपये से नवनिर्मित 33केवी सबस्टेशन गांव मल्लेवाला, 263.70 लाख रूपये से 33केवी सबस्टेशन गांव बाईया, 208 लाख़ रूपये से नवनिर्मित अंडर ब्रीज हनुमानगढ़ सादलपुर रेलवे लाईन 37/4-5 किलोमीटर पर तलवाड़ा झील व ऐलनाबाद के बीच, 212 लाख़ रूपये से नवनिर्मित रेलवे अंडर ब्रीज हनुमानगढ सादलपुर रेलवे लाईन 36/4-5 किलोमीटर पर, 10 करोड 50 लाख से रतिया के राजकीय महिला महाविद्यालय के भवन, 26 करोड़ 50 लाख से जाखन भूना रोड़ रेलवे ऑवर ब्रिज शामिल है।

 

मुख्यमंत्री जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया उनमें 111.32 लाख रूपये से जीवन नगर से नाईवाला लिंकरोड़ , 131.07 लाख रूपये से सहुवाला प्रथम से खुईयां नेपालपुर लिंकरोड़, 99.78 लाख रूपये से मातुवाला से ढूडियांवाली लिंकरोड, 215.95 लाख रूपये से जल आपूर्ति योजना का विस्तार गांव पोहडक़ां, 118.30 लाख रूपये जल आपूर्ति योजना का विस्तार गांव दड़बाकलां, 178.00 लाख रूपये से गांव गिंदडखेड़ा में बनने वाले जलघर, 189.75 लाख रूपये से जलघर गांव मंगालिया, 133.40 लाख रूपये से जलघर गांव रायपुर, 265.15 लाख रूपये से जलघर गांव फुल्लो, 251.10 लाख रूपये से गांव रिसालियाखेड़ा में पानी आपूर्ति का विस्तार, 126.15 लाख रूपये से गांव जंडवाला बिश्नोईयां पानी आपूर्ति का विस्तार, 193.50 लाख रूपये से गांव गोरीवाला में जलआपूर्ति का विस्तार, 101.15 लाख रूपये से गांव काशी का बास में जलआपूर्ति व पंपसैट हेतु, 348.66 लाख रूपये डबवाली के नागरिक हस्पताल को अपग्रेड करने हेतु (60 से 100 बैड), 196.85लाख रूपये से चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के टैगोर भवन के दूसरे चरण में सेमीनार रूम व क्लास रूम के विस्तार हेतु और 386.53 लाख रूपये से चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के ब्वायज होस्टल नम्बर-एक के विस्तार शामिल है।

You cannot copy content of this page