किसान फसल कटाई उपरांत बनने वाले तूड़े को गौशाला में दें दान : उपायुक्त

Font Size

गौ सेवा के प्रति सर्मपण भावना देगी सामाजिक सद्भाव की सीख

झज्जर, 8 अप्रैल :सोनू धनखड़:- उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने जिले के किसानों से फसलों की कटाई के उपरांत निकलने वाले तूड़े को गौ सेवा में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया है। उपायुक्त ने कहा कि तूड़े को गौशाला में दान देकर पुनीत अभियान में किसान अपनी आहुति डालें ताकि गौ वंश के लिए पर्याप्त चारा गौशालाओं में उपलब्ध रहे। 

उपायुक्त श्री बिढ़ाण ने जिले के किसानों को पशुधन सेवा को समर्पित होने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार की ओर से भी गौशालाओं में गौ वंश की सुविधा के लिए सहयोग दिया जा रहा है वहीं सामाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ ही किसानों को भी इस पुनीत अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि गौ संरक्षण गौ संवर्धन कानून पारित करते हुए सरकार ने हरियाणा प्रदेश में गौ वंश को पूरा मान-सम्मान दिया है। इसी कड़ी में जहां सरकार की ओर से गौ सेवा आयोग का गठन किया गया है वहीं गौवंश के लिए प्रदेश में गौशालाओं के विकास के साथ ही नंदी शालाएं भी खोली जा रही हैं।

उन्होंने जिले के किसानों को फसलों की कटाई के उपरांत बनने वाले तूड़े को गौ सेवा में लगाने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि गौवंश के लिए किसी भी रूप से चारे का संकट गौशालाओं में न हो पाए। उन्होंने कहा कि किसानों की जागरूकता गौ सेवा के प्रति एक सार्थक मुहिम बनेगी और झज्जर जिला इस सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेगा तो पूरे प्रदेश ही नहीं देश भर में आदर्श बनेगा। उन्होंने कहा कि उनके तूड़े से गौशालाओं में जहां तूड़े की पर्याप्त मात्रा चारे के रूप में उपलब्ध रहेगी वहीं गौ सेवा के प्रति समर्पित भावना उन्हें सामाजिक सद्भाव की दिशा में आगे बढऩे की सीख भी देगी। उन्होंने किसानों को फसलों की कटाई के बाद खेतों में अवशेष न जलाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि इससे हमारी जमीन की उर्वरा शक्ति प्रभावित होती है वहीं अनेक प्रकार के मित्रकीट भी आग लगने के कारण नष्ट हो जाते हैं जिसका सीधा प्रभाव हमारी आगामी फसल के उत्पाद पर पड़ता है।

You cannot copy content of this page