Font Size
गुजराती गरबे पर झूमें श्रद्धालु।
हरियाणवी भजन ने किया भक्तों को सराबोर
सुप्रसिद्ध भजन गायिका उमा लाहिरी ने दी प्रस्तुति।
गुरुग्राम: शीतला माता मंदिर परिसर में नवरात्रों के अवसर पर आयोजित किए जा रहे स्वर्ण जयंती भक्ति उत्सव के तीसरे दिन के कार्यक्रमों का शुभारंभ हरियाणा के शहरी स्थानीय विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण ने किया ।
भक्ति संध्या कार्यक्रम की शुरूआत सुप्रसिद्ध भजन गायिका उमा लाहिरी ने प्रसिद्ध भजन ‘ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिए’ की प्रस्तुति से की। इसके बाद ‘रंगदे रंगदे रंगदे मइया मुझे रंगदे’, जय मँा जय मँा कहिए तेरे लगने नहीं रूपइये’, ‘बेफ्रिक मैं रहता हँू जबसे, सब मेरी फ्रिक वो रखता है’, इसके बाद उन्होंने हरियाणवी भजन ‘ मँा मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी…’ और गुजराती गरबे से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
ज्ञात हो कि नवंबर 2016 से 31 अक्तुबर 2017 तक इस एक वर्ष को हरियाणा प्रदेश द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में शीतला माता मंदिर के इतिहास में पहली बार स्वर्ण जयंती भक्ति उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। भक्ति उत्सव नवरात्रों के दौरान आगामी 5 अप्रैल तक प्रतिदिन सायं 6 से 8 बजे तक भक्ति संध्या के रूप में मनाया जाएगा जिसमें प्रख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस कार्यक्रम में गुरुग्राम के उपायुक्त हरदीप सिंह, श्री माता शीतला देवी पूजास्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वत्सल वशिष्ठ, बोर्ड के सदस्य एवं पूर्व पार्षद परमिंदर कटारिया, अनु यादव, अमरचंद भारद्वाज, राम अवतार, सूरज गोयल, ब्रहम प्रकाश कौशिक, सुदेश यादव सहित सैकंड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।