गुरुग्राम । भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत पर जमकर जश्न मनाया । एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और पटाखे छोड़े । गुरुग्राम के फेज-2 स्थित कार्यालय पर पहुंचे संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि इस जीत ने पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का संचार किया है। यह जीत कार्यकर्ताओं में और जिम्मेदारी का भाव पैदा करेगी। कार्यकर्ता लोगों को और अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे ।
उन्होंने कहा कि यह जीत बदल रहे देश और बदल रही देश की राजनीति और इसी को ध्यान में रखकर फैंसला ले रहे मतदाताओं की जीत है। जिन्होंने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी की वोट बैंक, जातिगत और परिवारवाद की राजनीति को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस जीत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नीति, कार्यक्रम और योजनाओं में भरोसे की जीत है ।
इस जीत ने बता दिया है कि देश का गरीब और पिछड़ा व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है। उनकी नीति और कार्यक्रमों के साथ है । लोक कल्याणकारी योजनाओं के साथ है। उन्होंने कहा कि इस जीत से देश पार्टी के मूल मंत्र सबका साथ – सबका विकास के साथ आगे बढ़ चला है । जो देश की राजनीति को नई दिशा देंगे ।