चरखी दादरी: सामाजिक न्याय मोर्चा के संगठन सलाहकार सुखबीर प्रजापति ने चरखी दादरी एक सम्मान समारोह में शिरकत की। जिसमें कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी ललिता सैन को सम्मानित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशन सैन ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद चेयरमैन संजय छपारिया सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम दादरी सैन समाज और दादरी बारबर कल्याण संघ द्वारा आयोजित किया गया था। पहली बार अति पिछड़े वर्ग के लोगों ने भारी भीड़ जुटाकर इस खुशी को तालियों की गडग़ड़ाहट में बदल दिया। संगठन सलाहकार सुखबीर प्रजापति ने मोर्चा की तरफ से यह ऐलान किया कि राष्ट्रीय खिलाड़ी निर्मला प्रजापति व ललिता सैन के साथ-साथ अन्य किसी खिलाड़ी को भी आर्थिक सहयोग के अभाव में पीछे नही रहने दिया जाएगा। मोर्चा इन दोनों खिलाडिय़ों का आने जाने के सभी खर्च को वहन करेगा। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशन सैन ने सरकार से मांग की, कि अति पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति व पसमान्दा मुस्लिम के सभी खिलाडिय़ों को विशेष सहायता देने का प्रावधान करे। इस कायक्रम में मुख्यत: प्रताप प्रजापति, प्रेम नम्बरदार, बृजमोहन हैडमास्टर, सोनू प्रजापति, ताराचन्द सैन, तिलकराज अजमेरिया, शिव कुमार , बजरंग लाल, सुरेन्द्र लाखवान, मास्टर खुशीराम हड़ोदी, डा0 सुलतान, प्रवीण जांगड़ा आदि सम्मिलित रहे।
कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी निर्मला व ललिता सम्मानित
Font Size