प्रखंड के कई कर्मियों पर गिर सकती है गाज
सौरभ कुमार
बड़हरा कोठी (पूर्णियां ): प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत मनरेगा कार्यालय का औचक निरक्षण उप बिकास आयुक्त रामाशंकर प्रसाद ने किया जहाँ मनरेगा भवन में प्रखंड के सभी पदाधिकारियो के साथ इंदिरा आवास , मनरेगा कार्य प्रतिवेदन की जानकारी ली गयी. वही लगातार कार्य में लापरवाही वरतने वाले पंचायत रोजगार सेवक वाशुदेव पुर ,पटराहा के वेतन स्थगित करने का आदेश डीडीसी ने जारी किया . लगातार कार्य से विमुख रहे पटराहा पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक का अनुबंध रद्द करने का आदेश जारी कर दिया । सभी पीआरएस के द्वारा पंचायत के माध्यम से हर कार्य की फोटो जिला को स समय भेजने का नियम है . इसकी लगातार अवहेलना करने व स समय मेंडेज का निष्पादन नहीं करने के आलोक में सभी पर कार्रवाई की गयी है ।
वही दूसरी और इंदिरा आवास कार्य में लगातार विफलता को ले डीडीसी ने सभी इंदिरा आवास सहायक को फटकार लगाई. लतराहा पंचायत के इंदिरा आवास सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है .
सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में सभी इंदिरा आवास सहायक को मार्च तक अपने पूर्ण लक्ष्य को पूरा करना है. इसको लेकर पदाधिकारी गहन मंथन कर रहे हैं. डीडीसी रामा शंकर ने बताया की प्रखंडों में हो रहे सभी योजना कार्य पारदर्शिता के साथ हो . किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. क्षेत्र में विकास की धारा बहे इस पर सभी पदाधिकारीयो को सख्त निर्देश दिया गया ।।बैठक में उप बिकास आयुक्त रामा शंकर ,प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ,अंचल अधिकारी निशांत कुमार ,मनरेगा पदाधिकारी मुकेश कुमार सहित प्रखंड के सभी आवास सहायक ,पीआरएस उपस्थित थे.