नगराधीश ने समाधान शिविर में दस शिकायतों की सुनवाई की

Font Size

-शिकायतों पर की जा रही है प्रभावी कार्रवाई : सीटीएम

गुरुग्राम, 23 जनवरी। लघु सचिवालय सभागार में आयोजित हुए समाधान शिविर में आज दस शिकायतों की सुनवाई की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

शिविर में नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने जन शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबधित विभागीय अधिकारियों को उन पर प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। नगराधीश ने बताया कि लघु सचिवालय परिसर में कार्यदिवस में सुबह दस से बारह बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की पहल से आरंभ किए गए समाधान शिविर के माध्यम से आम लोगों को अपनी समस्या रखने का एक खुला मंच प्रदान किया गया है। जहां शिकायत पर की जा रही कार्रवाई की मॉनिटरिंग भी की जाती है।
इस अवसर पर वन अधिकारी परमजीत सिंह, सिंचाई विभाग के एसडीओ नवाब खान, समाज कल्याण विभाग से अन्वेषक अशोक कुमार, जीएमडीए के एसडीओ कुलदीप सिंह, ओपी मलिक, एचएसवीपी के एसडीओ अजमेर ङ्क्षसह, जेई बृजमोहन, अधीक्षक अनिल चौधरी, तहसील कल्याण अधिकारी जितेंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page