जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज : कस्बे में गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा जयघोष करते हुए कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन में घोड़े पर सवार नेताजी सुभाषचंद्र बोस की झांकी आकर्षक का मुख्य केन्द्र रही।
स्थानीय आदर्श मंदिर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बुधराम शर्मा ने बताया कि नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में विद्यासागर साहू की अध्यक्षता में विशेष कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि जुरहरा कस्बे के नए थानाधिकारी अमित कुमार रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों के द्वारा नेताजी सुभाषचंद बोस के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या सोनू शर्मा ने किया।
कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि जुरहरा थानाधिकारी अमित कुमार के द्वारा पथ संचलन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। जिसमें घोड़ी पर सवार नेताजी की झांकी के आकर्षण का केंद्र रही। कस्बेवासियों के द्वारा अपने/अपने निवास एवं प्रतिष्ठानों पर पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। इस मौके पर महेश चंद शर्मा, एडवोकेट नीरज खंडेलवाल, राहुल पचौरी, फंटूलाल, जितेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र चौधरी, महेश चंद तिवारी, सोनू शर्मा, हिमांशु कौशिक, नवीन शर्मा, राहुल साहू, भावना शर्मा, सीमा सैनी, ऋतु साहू, गुंजन साहू, काजल शर्मा, अनीता सैन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रही।