-एलआईसी द्वारा नियुक्त की जाएंगी बीमा सखी
गुरुग्राम, 20 दिसंबर। लघु सचिवालय परिसर के पांचवे तल पर स्थित मंडल रोजगार कार्यालय में 24 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एलआईसी सहित विभिन्न कंपनियों के अधिकारी युवाओं का चयन करने के लिए आएंगे।
रोजगार अधिकारी रणजीत रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में दसवीं, बारहवीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर तक शिक्षा प्राप्त युवक और युवतियां भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेले में एलआईसी द्वारा बीमा सखी बनाने के लिए युवतियों के इंटरव्यू लिए जाएंगे। अन्य युवा भी एलआईसी एजेंट बनने के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं। डीडी सेल्स कार्पोरेशन लि. व आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारी भी युवाओं का चयन करने के लिए इंटरव्यू लेंगे। जिन युवाओं ने रोजगार विभाग हरियाणा में अपना पंजीकरण करवाया हुआ है, वे ही इस मेले में भाग ले सकते हैं। इसलिए युवा विभाग के पोर्टल hrex.gov.in पर अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें। उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय में भी पंजीकरण करवाया जा सकता है।
रणजीत रावत ने बताया कि 24 दिसंबर को लगाए जाने वाले इस मेले में युवा अपने साथ अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा व रोजगार विभाग का रजिस्ट्रेशन कार्ड लेकर आएं।