स्ट्रक्चरल ऑडिट तेज करने के लिए डीसी अजय कुमार ने बिल्डर प्रबंधनों के साथ की बैठक, ऑडिट फीस जमा करने का दिया निर्देश

Font Size

डीसी ने बिल्डर्स के प्रति सख्ती बरतते हुए नियमानुसार स्ट्रक्चरल ऑडिट फीस जमा कराने के दिए निर्देश

गुरूग्राम, 03 दिसंबर। जिला की विभिन्न सोसायटीज में रह रहे नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत डीसी अजय कुमार ने मंगलवार को विभिन्न बिल्डर प्रबंधन के साथ बैठक कर उन्हें स्ट्रक्चरल ऑडिट प्रक्रिया को गति देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित इस बैठक में एडीसी हितेश कुमार मीणा, डीटीपी आर एस भाट व डीटीपी (ई) मनीष यादव भी मौजूद रहे।

बैठक में डीसी अजय कुमार ने बिल्डर कंपनियों द्वारा आवासीय टॉवर का स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाने में सहयोग नही मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसा संज्ञान में आया है कि कुछ बिल्डर्स इस समूची प्रक्रिया में रूचि ना लेते हुए ऑडिट प्रक्रिया के लिए अपने हिस्से की फीस जमा नही करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील विषय मे बिल्डर्स प्रबंधन द्वारा इस प्रकार का गैर जिम्मेदार रवैया किसी भी रूप में स्वीकार्य नही है। डीसी ने उक्त बिल्डर्स को निर्देश देते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द अपने हिस्से की फीस जमा करवाना सुनिश्चित करे ताकि स्ट्रक्चल ऑडिट की प्रक्रिया को गति दी जा सके, ताकि वहां खामियां मिलने पर जल्द से जल्द रिपेयर का काम शुरू करवाया जा सके। इस दौरान उन्होंने ऐसी आरडब्ल्यूए जिनके स्तर पर अभी तक ऑडिट फीस जमा नही कराई गई है। उनकी एक अलग बैठक बुलाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से स्ट्रक्चरल ऑडिट के लिए चार एजेंसी को ईंपैनल्ड किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित बिल्डर इन चार ईंपैनल्ड एजेंसी के अलावा अन्य एजेंसी से ऑडिट कराने के लिए पूर्णतः स्वतंत्र है लेकिन उन्हें इसके लिए संबंधित आरडब्ल्यूए से लिखित में सहमति लेनी होगी।


बैठक में डीटीपी मनीष यादव ने स्ट्रक्चरल ऑडिट की जानकारी देते हुए बताया कि प्रक्रिया के पहले चरण में 15 सोसाइटी को शामिल किया गया था। बिल्डर द्वारा पूरी फीस जमा की जा चुकी है। इस प्रक्रिया के दूसरे चरण में उपरोक्त 15 से दो में अभी बिल्डर की ओर से ऑडिट फीस जमा नही की गई है। 11 सोसाइटी में टेस्टिंग का काम पूरा हो चुका है व दो सोसाइटी में रिपेयर का काम भी शुरू हो गया है। इसी प्रकार दूसरे फेज में 23 अन्य सोसाइटी को शामिल किया गया था। जिसमें से केवल एनबीसीसी सोसाइटी में बिल्डर व आरडब्ल्यूए व 2 अन्य सोसाइटी में बिल्डर द्वारा ही ऑडिट फीस जमा कराई गई है। उन्होंने बताया कि इस फेज में अभी 22 सोसाइटी में आरडब्ल्यूए व 20 सोसाइटी में बिल्डर के स्तर पर ऑडिट फीस पैंडिंग है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page