नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आज कांग्रेस पार्टी के चुनाव के लिए ई वी एम् को फेंकने और वेलेट पेपर को अपनाने के लिए दिए गए बयान की तीव्र आलोचना की. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने आज भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर जमकर हमला बोला और उनके बयान को हास्यास्पद बताया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से वेलेट पेपर के लिए लोगों को तैयार करने की दृष्टि से राष्ट्रव्यापी यात्रा करने की घोषणा पर भी कटाक्ष किया.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे वरिष्ठ नेता और देश की प्रमुख राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस प्रकार के बयान देना शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि श्री खड़गे ने देश में चुनाव कराने के लिए वेलेट पेपर की वकालत की है और इसके लिए लोगों को तैयार करने की दृष्टि से यात्रा निकालने की घोषणा की है लेकिन जब इलेक्शन कमिशन ई वी एम् को हैक कर दिखाने की पेशकश करता है तो किसी भी दल का प्रतिनिधि वहां नहीं पहुंचता है. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया ने ईवीएम की कमियों को उजागर करने के दावे करने वाले राजनीतिक दलों और देश के नागरिकों के लिए हैकथान का आयोजन किया था. लेकिन कांग्रेस पार्टी से कोई भी प्रतिनिधि वहां नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के नेताओं की विकृत मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कांग्रेस नेता पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया .
डॉक्टर संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब चुनाव में विजयी होती है तब ईवीएम में खराबी नहीं होती और जब हारती है तब ईवीएम को दोषी ठहराती है. कांग्रेस नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए उनका कहना था कि वास्तव में ईवीएम में खराबी नहीं बल्कि कांग्रेस की नेतृत्व क्षमता में खामी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व करने वाले राहुल गांधी की क्षमता के बारे में पार्टी के भीतर भी आशंका है लेकिन मजबूरी बस उन्हें धो रहे हैं .
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जिस वक्त मल्लिकार्जुन खड़गे ईवीएम को उखाड़ फेंकने और इसे प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के घर पहुंचाने की बात कर रहे थे तब सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले को लेकर अहम निर्णय आ रहा था. सुप्रीम कोर्ट ने फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि यह मानसिकता का सवाल है कि जब चुनाव में हारते हैं तब ईवीएम में खराबी दिखती है और जब विजयी होते हैं तब चुप हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि अदालत ने एक बार फिर इन्हें नसीहत दी है.
डॉ समित पात्रा ने कहा कि वर्ष 2004 और 2009 में कांग्रेस के पक्ष में लोकसभा चुनाव का परिणाम आया था तब ईवीएम ठीक थी. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 में भी जब कांग्रेस पार्टी को 99 सीटें मिली तब भी ईवीएम ठीक थी और जब महाराष्ट्र में चुनाव हार गई तो ईवीएम में खराबी दिखने लगी. भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस प्रकार के अनर्गल बयान देकर झारखंड में अपने ही सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधानसभा चुनाव में हुई जीत को कुंद करने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ऐसे बयान देकर अपने ही एलायंस की जीत पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जानते हैं कि उनके नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में खराबी है. उन्होंने पार्टी को अपना नेता बदलने की सलाह भी दे डाली .
भाजपा नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के उस बयान की चर्चा की जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को 86 सीटें मिलने पर वेलेट पेपर का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने तब भारतीय जनता पार्टी का वोट प्रतिशत 8 से बढ़कर 12% होने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए वेलेट पेपर में कुछ गड़बड़ होने की बात की थी.
पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों ने भाजपा प्रवक्ता से उत्तर प्रदेश के संबल में हुई हिंसा पर भी सवाल पूछा. डॉ पात्रा ने कहा कि इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सभी को जांच का इंतजार करना चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई की जांच में आए सबूत के आधार पर जिम्मेदार लोगों को नहीं बख्सा जाएगा.
बांग्लादेश में इस्कॉन टेंपल के प्रमुख को गिरफ्तार किये जाने और उन्हें बेल नहीं मिलने के सवाल पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले पर राजनीतिक दल के रूप में बयान देना ठीक नहीं होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विषय पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपना बयान जारी किया है और भाजपा भारत सरकार के स्टैंड के साथ खड़ी है.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद सरकार बनने में हो रही देरी के सवाल पर डॉ संबित पात्रा ने कहा कि इस मामले पर कुछ भी बोलने का उनके पास अधिकार नहीं है. यह मामला राष्ट्रीय नेतृत्व का है और इस पर राष्ट्रीय नेतृत्व ही बैठक के बाद निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रेस वार्ता उन्होंने भी आज सुनी है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार जताया है और उन्हें मुख्यमंत्री पदके लिए निर्णय लेने का अधिकार दिया है. इस मामले में उचित समय पर निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व ही लेंगे.