सुभाष चन्द्र चौधरी /The Public World
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज चार राज्यों में रिक्त हुए 6 राज्य सभा सीटों के लिए चुनाव कराने की घोषणा की। सभी 6 सीटों के लिए 20 दिसंबर को चुनाव कराए जाएंगे जबकि 3 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की गई है और 11 दिसंबर को नामांकन पत्र की छंटनी होगी जबकि 13 दिसंबर नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि होगी। खाली हुई सीटों में से आंध्र प्रदेश में तीन सीटें हैं जबकि उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा में क्रमशः 1-1 सीट शामिल है। सभी सीटें अलग-अलग राज्यसभा सदस्यों द्वारा इस्तीफा देने से खाली हुई है।
खाली हुई सीटों में से आंध्र प्रदेश से वेंकट रमना राव , बीधा मस्तान राव यादव और रयागा कृष्णैया के इस्तीफा देने से खाली हुई है जबकि उड़ीसा में सुजीत कुमार, पश्चिम बंगाल में जवाहर सिरकर और हरियाणा में कृष्ण लाल पवार के इस्तीफा देने से खाली हुई है।
इन चारों राज्यों की विधानसभा की वर्तमान स्थिति को देखते हुए संभावना इस बात की प्रबल है कि आंध्र प्रदेश की तीनों सीटें चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगू देशम को जाएगी जबकि उड़ीसा की एक सीट भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी के खाते में जा सकती है।
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी को विजय मिल सकती है जबकि हरियाणा में हाल ही में सत्ता में तीसरी बार काबिज हुई भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार राज्यसभा में जा सकता है।