नई दिल्ली : महाराष्ट्र और झारखण्ड विधानसभा के चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं. यूपी सहित कई राज्यों में हुए उप चुनाव के परिणाम भी सामने आ गए. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत महायुति गठबंधन ने बाजी मार ली है. एनडीए ने यहां बंपर बहुमत हासिल कर लिया और बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन ने 288 में से 235 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की. दूसरी तरफ कांग्रेस नीत एमवीए गठबंधन 50 से भी कम सीटों पर ही सिमट कर रह गई. दूसरे राज्य झारखंड में हेमंत सोरेन को जबरदस्त जीत हासिल हुई . यहां INDIA गठबंधन ने 57 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि एनडीए गठबंधन को महज 23 सीटें ही मिली. यूपी उपचुनाव में बीजेपी ने 9 में से 7 सीटें जीत ली और समाजवादी पार्टी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की.
इसके अलावा केरल के वायनाड लोक सभा क्षेत्र में हुए उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा ने 4 लाख से भी ज्यादा मतों से बड़ी जीत दर्ज कर ली है.
यूपी में हुए उप चुनाव में बीजेपी को 9 में से 7 सीटें और सपा को दो सीटें , असम में 5 में से 5 सीटें भाजपा को , राजस्थान में 7 में से 5 सीटें भाजपा को जबकि एक सीट कांग्रेस को और एक सीट भारतीय आदिवाशी पार्टी को मिली जबकि उत्तराखंड में केदारनाथ सीट भाजपा के पक्ष में गई है. गुजरात में भी एक सीट पर भाजपा जीती . कर्णाटक में सभी सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली .
महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन को अपार बहुमत मिलना कांग्रेस पार्टी के लिए अप्रत्याशित परिणाम है जबकि महायुती गठबंधन के लिए संभावित ही नहीं आने वाले समय में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रोत्साहित किया है.