स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन को प्राथमिकता पर रखते हुए निगमायुक्त ने किया बंधवाड़ी प्लांट का दौरा

Font Size
– अधिकारियों से लीगेसी कचरा निस्तारण सहित अन्य विषयों के बारे में ली जानकारी
गुरुग्राम, 5 नवंबर। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने स्वच्छता व कचरा प्रबंधन को प्राथमिकता पर रखते हुए मंगलवार शाम गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड़ स्थित कचरा निस्तारण प्लांट बंधवाड़ी का दौरा किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से लीगेसी कचरा निस्तारण, लीचेट प्रबंधन, आरडीएफ, इनर्ट व कंपोस्ट डिस्पॉजल आदि की जानकारी ली।
अधिकारियों ने निगमायुक्त को बताया कि प्लांट में लीगेसी कचरा निस्तारण का कार्य दो एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है तथा बरसात के बाद अब कचरा निस्तारण कार्य में तेजी आई है। लीगेसी कचरे की बायोमायनिंग करने के पश्चात ट्रोमल मशीनों द्वारा कचरे से आरडीएफ, इनर्ट, कंपोस्ट व सीएंडडी वेस्ट निकाला जाता है। आरडीएफ को राजस्थान में स्थिति विभिन्न सीमेंट प्लांटों में भेजा जाता है, जबकि इनर्ट, कंपोस्ट व सीएंडडी वेस्ट का निष्पादन अलग-अलग ढंग से किया जा रहा है। उक्त कार्य कचरा निस्तारण का कार्य करने वाली एजेंसियों द्वारा ही किया जा रहा है।
स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन को प्राथमिकता पर रखते हुए निगमायुक्त ने किया बंधवाड़ी प्लांट का दौरा 2निगमायुक्त  ने अधिकारियों से कहा कि लीगेसी कचरा निस्तारण कार्य में और अधिक तेजी लाएं ताकि निर्धारित समय सीमा में कचरे का निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करें कि प्लांट से बाहर लीचेट का रिसाव किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए। उन्होंने साईट पर चल रहे ट्रोमल्स द्वारा किए जा रहे कचरा निस्तारण कार्य को भी देखा। अधिकारियों ने निगमायुक्त को पूर्व तथा मौजूदा स्थिति के  बारे में भी अवगत कराया। उनके साथ संयुक्त आयुक्त (एसबीएम) अखिलेश कुमार यादव, सलाहकार ओपी गोयल व शरद भटनागर सहित कचरा निस्तारण करने वाली एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page