बुधवार को एमसीजी समाधान शिविर में आई 22 शिकायतें, 2 का किया मौके पर समाधान

Font Size

– हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में प्रत्येक कार्य दिवस प्रातः: 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित हो रहे हैं समाधान शिविर

गुरुग्राम, 30 अक्टूबर । हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरुग्राम प्रत्येक कार्य दिवस प्रातः: 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित कर रहा है। ये समाधान शिविर सेक्टर-34 कार्यालय, सेक्टर-42 कार्यालय तथा सिविल अस्पताल के सामने स्थित पुराने निगम कार्यालय में आयोजित किए जा रहे हैं।

बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुर्ई, जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि जो शिकायतें जल्द समाधान होने लायक थी, उनका समाधान तुरंत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इसके अलावा, जिन शिकायतों के समाधान में कुछ समय लगना है, उनकी समयसीमा निर्धारित करके शिकायतकर्ता को अवगत कराया गया।

उल्लेखनीय है कि सरकार की समाधान शिविर आयोजन करने की एक सराहनीय पहल है, जिसका फायदा नागरिकों को मिल रहा है। समाधान शिविरों में काफी ऐसी शिकायतें प्राप्त होती हैं, जिनका मौके पर ही निपटारा किया जाता है।

शिकायतकर्ताओं को मौके पर समाधान मिलने से वे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा निगम प्रशासन का धन्यवाद कर रहे हैं। समाधान शिविरों के माध्यम से ना केवल शिकायतों का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है, बल्कि अधिकारियों व जनता के बीच की दूरी भी खत्म हो रही है। कोई भी नागरिक इधर-उधर भटकने की बजाए सीधे समाधान शिविर में उच्च अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायत रखकर उसका समाधान करवा सकता है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page