नई दिल्ली : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा में नेशनल हाई वे के प्रोजेक्ट्स को लेकर केन्द्रीय नेशनल हाई वे मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक की . इस बैठक में हरियाणा के लिए 12 विषयों को लेकर चर्चा हुई और सभी 12 विषयों को मंजूरी मिली है. यह जानकारी मुख्यमंत्री श्री सैनी ने दी. इस बैठक में हरियाणा के पी डब्ल्यू डी मंत्री रणवीर गंगवा और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे .
हरियाण में हाई वे प्रोजेक्ट्स पर चल रहे कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में मुख्यमंत्री ने बताया कि :
-कुरुक्षेत्र बाईपास लाडवा बाईपास और यमुनानगर को जोड़ने वाला एक्सप्रेस पर 4 लाइन रोड तैयार होगा,जल्द ही डीपीआर तैयार होकर काम शुरू होगा
-फरीदाबाद जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे फरीदाबाद के अंदर 12 किलोमीटर के पेच को एलिवेटेड बनाने का निर्णय लिया गया
-मोहना गांव को जेवर ग्रीन एक्सप्रेस से जोड़ा जाएगा
-इसके अलावा शाहबाद से 4 लेल वाला, पंचकूला से देहरादून हरिद्वार को जोड़ने वाला 4 लेन का भी डीपीआर तैयार होगा
-दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग से एमजी रोड और गुरुग्राम के चौराहे और फरीदाबाद के चोरहे तक DPR बनाने तक के निर्देश दिए गए
-गुरुग्राम फरुखनगर झज्जर रोड को चौड़ा करने के काम का निर्णय किया गया
-केएमपी को बवाना – सोनीपत रोड से कनेक्ट करने के लिए इंटरचेंज का निर्माण करके जम्मू कटरा रोड के साथ जोड़ने का मंजूरी मिली
-दिल्ली एयरपोर्ट से जम्मू कटरा एयरपोर्ट जोड़ने का मंजूरी दी गई
-बिलासपुर चौक फ्लाईओवर निर्माण को लेकर भी बात हुई, जिस पर जल्द काम शुरू होगा
-हरियाणा के पूर्व पश्चिम एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर भी काम शुरू होगा जो डबवाली से पानीपत को जोड़ने का काम करेगा
-रिंग रोड हिसार के प्रोजेक्ट के विषय पर चर्चा की,जिसके लिए भी डीपीआर बनाकर तैयार होगा