-30 अक्तूबर तक विद्यार्थी ले सकते हैं ऑन द स्पॉट एडमिशन
सोहना, 21 अक्तूबर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोहना में 30 अक्तूबर तक ऑन द स्पॉट दाखिले दिए जाएंगे। इच्छुक विद्यार्थी आईटीआई में अपना मेरिट कार्ड दिखाकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
आईटीआई सोहना की प्रिंसिपल सोनिका तक्षक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक के आदेश अनुसार सभी आईटीआई में अब तीस अक्तूबर तक विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। उनके संस्थान में अभी 460 में से 143 सीटें विभिन्न ट्रेड की खाली हैं, जिन पर योग्य विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। किसी विद्यार्थी ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो वह एडमिशनआईटीआई की वेबसाईट पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकता है। इसके बाद मेरिट कार्ड लेकर विद्यार्थी दोपहर 12.30 बजे तक आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रिसिंपल ने बताया कि कौशल विकास व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने कारपेंटर ट्रेड का नाम बदलकर वुडवर्क टैक्रीशियन कर दिया है। जो विद्यार्थी इस ट्रेड में दाखिला लेना चाहते हैं, वे वुडवर्क टैक्रीशियन में आवेदन करें।