कोयला मंत्रालय 21 अक्टूबर को स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह आयोजित करेगा , कोयला निर्देशिका जारी करेगा

Font Size

नई दिल्ली :  कोयला मंत्रालय 21 अक्टूबर को स्कोप कन्वेंशन सेंटर, स्कोप कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली में स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह, माइनिंग डेवलपर सह ऑपरेटर (एमडीओ) पर हितधारक परामर्श और भारत की कोयला निर्देशिका जारी करने का आयोजन कर रहा है। इन आयोजनों का उद्देश्य कोयला और लिग्नाइट खदानों के अभूतपूर्व प्रदर्शन की पहचान, प्रमुख हितधारकों के साथ जुड़ाव को बढ़ावा देना और कोयला क्षेत्र में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान करना है। कोयला और खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे, जबकि कोयला और खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।

स्टार रेटिंग पुरस्कार कोयला और लिग्नाइट खदानों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए है, जिसका उद्देश्य जिम्मेदार खनन प्रथाओं को बढ़ावा देना, उद्योग मानकों को बढ़ाना और क्षेत्र में टिकाउ विकास सुनिश्चित करना है। मंत्रालय ने एक व्यापक स्टार रेटिंग तंत्र स्थापित किया है जो खदानों का मूल्यांकन सात प्रमुख मॉड्यूल के आधार पर करता है: खनन संचालन, पर्यावरणीय कारक, प्रौद्योगिकियों का अपनाना-सर्वश्रेष्ठ खनन प्रथाएं, आर्थिक प्रदर्शन, पुनर्वास और पुनर्वास, श्रमिक-संबंधित अनुपालन और सुरक्षा और संरक्षा।

स्टार रेटिंग फाइव स्टार से लेकर बिना स्टार तक के मानक पर दी जाती है, जो प्रत्येक खदान के प्रदर्शन के समग्र मूल्यांकन पर आधारित होती है। रेटिंग खदानों की तीन श्रेणियों को कवर करती है: भूमिगत खदानें (यूजी), ओपनकास्ट खदानें (ओसी) और मिश्रित खदानें। वर्ष 2022-23 के लिए, कुल 380 खदानों ने स्टार रेटिंग पुरस्कार में भाग लिया और 43 खदानों ने प्रतिष्ठित पांच सितारा रेटिंग के लिए योग्यता हासिल की, जिन्हें 91% से अधिक अंक प्राप्त हुए। इनमें से 4 खदानों को पहले स्थान के लिए, 2 खदानों को दूसरे स्थान के लिए और 6 खदानों को तीसरे स्थान के लिए रैंकिंग दी गयी है। इस वर्ष मिश्रित श्रेणी के तहत कोई भी खदान योग्य सिद्ध नहीं हुई है।

कोयला मंत्रालय खनन डेवलपर सह ऑपरेटर (एमडीओ) पर एक हितधारक परामर्श का भी आयोजन करेगा, जो परिचालन को सुव्यवस्थित करने, उत्पादकता बढ़ाने और खनन लागत कम करने पर केंद्रित होगी। इस परामर्श का प्राथमिक उद्देश्य एमडीओ को शामिल करना है ताकि कोयला उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हो सके, देश की आयातित कोयले पर निर्भरता कम हो सके और खनन क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक को अपनाया जा सके। कोयला मंत्रालय माइनिंग डेवलपर सह ऑपरेटर (एमडीओ) सहित प्रमुख हितधारकों के साथ बेहतर सहयोग के माध्यम से कोयला क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह परामर्श मंत्रालय और एमडीओ के बीच खुले संवाद के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जो उद्योग की सर्वोत्तम प्रथाओं को और अधिक सुव्यवस्थित व उत्पादक कोयला खनन ईकोसिस्टम हासिल करने के लिए साझा करते हुए अपनाने को सुनिश्चित करता है। हितधारकों के परामर्श का उद्देश्य एमडीओ द्वारा सामने आने वाली परिचालन चुनौतियों जैसे लॉजिस्टिक बाधाएं, नियामक अनुपालन और सार्वजनिक और निजी हितधारकों के बीच समन्वय की पहचान करना और उन्हें दूर करना है। एमडीओ के साथ जुड़कर, कोयला मंत्रालय का लक्ष्य एक मजबूत और आगे बढ़ने वाले कोयला क्षेत्र का निर्माण है जो देश की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा कर सके और साथ ही सुरक्षा, स्थिरता और लागत को कम करने के उच्च मानकों को बनाए रख सके। यह हितधारक परामर्श एमडीओ की शक्ति का उपयोग करने के लिए एक रणनीतिक पहल के रूप में कार्य करता है और यह सुनिश्चित करता है कि भारत का कोयला खनन उद्योग एक गतिशील वैश्विक परिदृश्य में प्रतिस्पर्धी और लचीला बना रहे।

इसके अलावा, कार्यक्रम में खान मंत्रालय के तहत आईजीओटी पुरस्कार (इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग) भी शामिल होंगे। कोयला मंत्रालय भारत की कोयला निर्देशिका भी जारी करेगा, जो कोयला और लिग्नाइट उत्पादन, क्षेत्रवार डिस्पैच और कोयला उद्योग के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं में अंतर्दृष्टि प्रदान करने वाला एक व्यापक स्त्रोत है। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। ये पुरस्कार स्वच्छ भारत मिशन के अनुरूप, कोयला उद्योग में स्वच्छता और टिकाउपन के उच्च मानकों को बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डालते हैं।

ये कार्यक्रम कोयला मंत्रालय की कोयला और लिग्नाइट खदानों के प्रदर्शन को बढ़ाने, टिकाउ प्रथाओं को बढ़ावा देने और हितधारकों के लिए सटीक डेटा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं। इन प्रयासों के माध्यम से, मंत्रालय भारतीय कोयला क्षेत्र के विकास और विकास को सतत रूप से आगे ले जाता है।

You cannot copy content of this page