नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट में घोषणा की कि उनके मंत्रालय ने 28.9 किलोमीटर लंबे, चार लेन एक्सेस-कंट्रोल्ड उत्तरी पटियाला बाईपास के निर्माण के लिए 1,255.59 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस परियोजना का उद्देश्य शहर में यातायात की भीड़ को काफी कम करना, क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाना और माल एवं रसद की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करना है। इस बनने वाले बाईपास से इस इलाके के बुनियादी ढांचे और अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।
श्री गडकरी ने ‘X’ पर एक पोस्ट में लिखा:
“पंजाब में, हमने 28.9 किलोमीटर लंबे चार लेन एक्सेस-कंट्रोल्ड उत्तरी पटियाला बाईपास के निर्माण के लिए 1255.59 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। यह नया बाईपास पटियाला के चारों ओर रिंग रोड को पूरा करेगा, जिससे शहर में यातायात की भीड़-भाड़ में काफी कमी आएगी। यह परियोजना क्षेत्रीय संपर्क में भी सुधार करेगी और माल एवं रसद की सुचारू आवाजाही को सुगम बनाएगी, जिससे क्षेत्र के बुनियादी ढांचे और अर्थव्यवस्था को काफी बढ़ावा मिलेगा।”