-अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा होंगे मुख्य अतिथि
-तीन हजार लड़के-लड़कियां भाग लेंगे चार दिवसीय महोत्सव में
गुरुग्राम, 14 अक्तूबर। जिला बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में 15 से 18 अक्तूबर तक जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी सभागार में जिला स्तरीय बाल महोत्सव-2024 के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें जिला भर से करीब तीन हजार बच्चे गीत, नृत्य, अभिनय आदि कलाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
जिला बाल कल्याण अधिकारी डा. सतीश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 15 अक्तूबर को अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे तथा मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री द्वारा अध्यक्षता की जाएगी । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को आमंत्रित किया गया है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिला बाल महोत्सव की प्रतियोगिता में एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, समूह गान, एकल गान , थाली पूजन, कलश सजावट, रंगोली प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्केचिंग ऑन द स्पॉट, पोस्टर मेकिंग, कार्ड मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, बेस्ट ड्रामेबाज, फैंसी ड्रेस, फन गेम आदि स्पर्धाएं होंगी। उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव विजेता बच्चों को पुरस्कृत करेंगे। जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी सभागार में चार दिन तक यह महोत्सव जारी रहेगा। आयोजन को भव्य रूप देने के लिए जोरदार तैयारियां की जा रही हैं।