आदर्श आचार संहिता की पालना में होर्डिंग, बैनर हटाने के लिए लगातार की जा रही कार्रवाई

Font Size

– नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त एवं एमसीसी नोडल अधिकारी डा. बलप्रीत सिंह द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में टीमों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में पालना की जा रही सुनिश्चित

गुरुग्राम, 24 सितंबर। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते जिला में लागू आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इसके तहत राजनीतिक दलों के होर्डिंग, बैनर, पंपलेट, स्टिकर आदि को हटाने के साथ ही दीवारों पर लिखे राजनीतिक स्लोगन व नारों आदि को भी साफ किया जा रहा है।

नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त एवं एमसीसी नोडल अधिकारी डा. बलप्रीत सिंह समय-समय पर नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका व पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दे रहे हैं। यही नहीं, वाट्सएप ग्रुप व अन्य संचार माध्यमों से भी डा. सिंह लगातार टीमों के साथ जुड़ेे रहते हैं।

अतिरिक्त निगमायुक्त के अनुसार जिला में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर, नगर परिषद सोहना व पटौदी मंडी, नगर पालिका फरुखनगर तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों सहित आरटीए विभाग के अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी करते हुए कार्रवाई कर रहे हैं। इसके साथ ही सी-विजिल एप व सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करके रिपोर्ट भिजवाई जा रही है।

You cannot copy content of this page