जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने दी जानकारी, चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में एफएसटी कर रही काम
चुनाव के दौरान लगाए गए 12 नाकों पर लगातार जांच जारी, अभी तक कुल 225 एफआईआर दर्ज
गुरूग्राम, 18 सितंबर। विधानसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत आगामी 5 अक्तूबर को मतदान होना है। चुनावों के मद्धेनजर पूरे जिले में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करते हुए गुरूग्राम जिला प्रशासन ने अब तक 18 हजार 781 लीटर अवैध शराब बरामद कर ली है। जिसकी कीमत करीबन 71 लाख 13 हजार रूपए आंकी गई है। जिला की चारों विधानसभा में 12 फ्लाइग स्कावड की टीमें पुलिस के साथ मिलकर लगातार चैकिंग अभियान छेड़े हुए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर चलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर ज्याद कैश लेकर चलना है तो बैंक से ट्रांजैक्शन स्लिप जरूर साथ लेकर चलें, तभी राहत मिल सकती है। अन्यथा कैश जब्त कर लिया जाएगा। इसके साथ साथ आप महंगे गिफ्ट्स, सोना चांदी व अन्य कीमती सामान साथ लेकर जा रहे हैं तो उसका ब्योरा भी आपको मालूम होना चाहिए। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से निपटाने को लेकर एसएसटी टीमों द्वारा पूरी सख्ती बरती जा रही है। डीसी ने बताया विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर जिला की सीमाओं पर अवैध शराब सहित चुनाव को प्रभावित करने वाली अन्य सामग्री पर भी नजर रखी जा रही है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। विभिन्न एफएसटी टीमों व पुलिस प्रशासन की तरफ से शहर व जिले से बाहर जाने वाले रास्तों नामतः खेड़की टोल प्लाजा, पंचगाँव स्थित केएमपी टोल प्लाजा, एमसीडी टोल प्लाजा, घामडोज टोल, कापासेड़ा बॉर्डर व बंधवाड़ी टोल पर दो-दो नाके लगाकर जांच की जा रही है ताकि नकदी, अवैध शराब व अन्य सामान बरामद किया जा सके।
12 नाकों पर की वाहनों की जांच में दर्ज की गई 225 एफआईआर
डीईटीसी(आबकारी) अमित भाटिया ने बताया कि 16 अगस्त को आचार संहिता लगने उपरन्त 16 सितंबर तक
एनफोर्समेंट टीम व पुलिस विभाग द्वारा 71 लाख 13 हजार कीमत की 18 हजार 781 लीटर अवैध शराब की बरामदगी कर 225 एफआईआर की गई है। अमित भाटिया ने बताया कि चुनाव के समय वोट बैंक के लिए शराब का लालच देना आम बात है और इसके लिए दूसरे राज्यों से अवैध रूप से भी शराब लाई व ले जाई जाती है। चूंकि यह काम रिटेल शॉप से संभव नही है ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिला में स्थित एल वन व एल तेरह के सभी गोदामों पर इन व आउट गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।