विदेशी मीडिया प्रतिनिधियों से मिले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव

Font Size

नई दिल्ली : केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने आज नई दिल्ली स्थित विदेशी मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।

इस दौरान सचिव ने पिछले दशक में भारत के राजमार्ग क्षेत्र और परिवहन क्षेत्र में हुए प्रमुख विकास को रेखांकित किया। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का महत्वपूर्ण विस्तार, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों का उपयोग और टिकाऊ अभ्यासों को बढ़ावा देना शामिल है।

इसके अलावा उन्होंने भविष्य के लिए महत्वाकांक्षी सोच के बारे में भी जानकारी दी, जो राष्ट्रीय रोडमैप- विकसित भारत: विजन 2047 में शामिल है, जिसमें डिजिटल रूपांतरण, हरित गतिशीलता (मोबिलिटी), समावेशी वृद्धि और टिकाऊ विकास द्वारा संचालित विश्व स्तरीय सड़क नेटवर्क की परिकल्पना की गई है।

You cannot copy content of this page